आजमगढ़ के शिवरतन ने ब्लैक पॉटरी से छह इंच के प्लेट पर बनाया 52 पीस का डिनर सेट

कोरोना काल में कुछ ऐसा ही कर दिखाया आजमगढ़ के निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी के हस्तशिल्पी शिवरतन प्रजापति ने। उन्होंने छह इंच के प्लेट पर 52 पीस का डिनर सेट बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 05:03 PM (IST)
आजमगढ़ के शिवरतन ने ब्लैक पॉटरी से छह इंच के प्लेट पर बनाया 52 पीस का डिनर सेट
आजमगढ़, निजामाबाद के हस्तशिल्पी शिवरतन प्रजापति द्वारा छह इंच के प्लेट पर बनाया गया 52 पीस का डिनरसेट।

आजमगढ़ [अनिल मिश्र]। कला किसी की मोहताज नहीं होती है। कलाकार हमेशा अपने दिज की सुनते और करते हैं। कला को जितनी आजादी मिलती है, उसमें उतना ही निखार आता है। कोरोना काल में कुछ ऐसा ही कर दिखाया आजमगढ़ के निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी के हस्तशिल्पी शिवरतन प्रजापति ने। उन्होंने छह इंच के प्लेट पर 52 पीस का डिनर सेट बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उनका यह हुनर हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 19 से 25 मार्च तक आयोजित हस्तशिल्प मेेले में लोगों को आकर्षित कर रहा है।

प्राचीन कारीगर एसोसिएशन व रूरल एंड अर्बन डेवलेपमेंट फाउंडेशन की तरफ से बहादुरगढ़ में हुनर का प्रदर्शन कर रहे शिवरतन प्रजापति 1987 में राष्ट्रपति पुरस्कार से संयुक्त रूप से सम्मानित माटीकला के हुनरमंद राजेंद्र प्रसाद प्रजापति व कल्पा देवी के पुत्र हैं। इन्हें कई बड़े आयोजनों में सम्मान एवं पुरस्कार मिल चुके हैं।

सूक्ष्म कलाकृति बनाने में माहिर

माचिस की तीली पर 14 मिट्टी के बर्तन (पाटरी मिनीएचर) बना कर रिकार्ड का दावा करने वाले शिवरतन प्रजापति छह इंच के प्लेट में 52 पीस डिनर सेट बनाकर अपनी कला का फिर से लोहा मनवाया है। इन्होंने काली मिटटी के खूबसूरत जेवरात भी बनाए हैं।

ब्लैक पाटरी उत्पाद से जुड़े हस्तशिल्पियों के कारोबार में वृद्धि हुई है

ब्लैक पाटरी के सामान्य उत्पाद से अलग हटकर कुछ नया करने की हमेशा से रही सोच अब भी जारी है। ओडीओपी में चयनित होने के बाद ब्लैक पाटरी उत्पाद से जुड़े हस्तशिल्पियों के कारोबार में वृद्धि हुई है। हालांकि बाजार मुहैया कराने के लिए अभी बहुत किया जाना बाकी है, जिसके लिए सरकार प्रयासरत भी है।

-शिवरतन प्रजापति, हस्तशिल्पी, निजामाबाद।

chat bot
आपका साथी