पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 10.20 बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:53 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ी
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ी

वाराणसी, जेएनएन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए वाराणसी के बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्‍वस्था बढ़ा दी गई है। गुरुवार को टर्मिनल भवन में प्रवेश के दौरान जहां सीआइएसएफ के जवानों द्वारा यात्रियों की विधिवत जांच की गयी वहीं शाम को पार्किंग क्षेत्र में बाबतपुर चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग की देख रेख में पुलिसकर्मियों और सीआईएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में भ्रमण कर रहे लोगों के अलावा एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की डिग्गी खुलवाकर विधिवत जांच की गयी। 

 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह 10.20 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10.25 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अंबिकापुर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में उतरने के बाद वे पीजी कालेज मैदान में आम सभा को सम्बोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी