मौसम का रुख : सूरज की आंच से पूर्वांचल में बढी तपिश, वाराणसी में स्‍कूलों में छुट्टी

पूर्वांचल में सूरज की तपिश से लोग दो चार हो रहे हैं दिन प्रतिदिन पारे में आ रहे उछाल और दिन चढते ही आसमान से बरसती आंच ने लोगों को दुश्‍वारी दे रखी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 02:49 PM (IST)
मौसम का रुख : सूरज की आंच से पूर्वांचल में बढी तपिश, वाराणसी में स्‍कूलों में छुट्टी
मौसम का रुख : सूरज की आंच से पूर्वांचल में बढी तपिश, वाराणसी में स्‍कूलों में छुट्टी

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में सूरज की तपिश से लोग दो चार हो रहे हैं दिन प्रतिदिन पारे में आ रहे उछाल और दिन चढते ही आसमान से बरसती आंच ने लोगों को दुश्‍वारी दे रखी है। अत्‍यधिक तलखी को देखते हुए वाराणसी में अब अग्रिम आदेश तक वाराणसी के समस्त विद्यालयों की कक्षा आठ तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अमूमन सरकारी विद्यालयों में अवकाश 20 मई को होता था मगर मौसम की तल्‍खी को देखते हुए दस दिन पूर्व ही अवकाश घोषित होने से अब स्‍कूलों के जुलार्इ में ही खुलने की उम्‍मीद बची हैं। 

शुक्रवार को जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी और लू की वजह से जनपद में संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त/ सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड से संचालित स्‍कूल (नर्सरी से कक्षा - 8 तक) अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ ईप्रअ ही उपस्थित रहकर बूथ की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्रतिदिन अपने खण्ड शिक्षा अधिकारियों के सम्पर्क में रहकर उनके निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे ।

मौसम का रुख चिंताजनक : मौसम विज्ञानियों के अनुसान पूर्वांचल में मौसम अपनी गति से सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ या किसी अन्‍य प्रकार से बादलों की सूरत न बनने से आने वाले दिनों में भी सूरज की तपिश बरकरार रहने की आशंका जतार्इ जा रही है। हालांकि धूल भरी आंधी और बादलों की आवाजाही से कुछ समय तक राहत की जरुर आस बन रही है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक था। वहीं न्‍यूनतम पारा 27.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा।दूसरी ओर आर्द्रता अधिकतम 30 और न्‍यूनतम 17 फीसद दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम और न्‍यूनतम दोनों ही तापमान इस समय सामान्‍य से अधिक होने से लू की स्थितियां बन रही हैं। दिन चढते ही आसमान से बरसती आंच से लोग झुलस रहे हैं तो दोपहर बाद सड़कों से उठती लपट की स्थिति को देखते हुए लोग दोपहर में निकलने से अब परहेज करने लगे हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी