रुकिए, सैनिटाइज होइए तब मिलेेगी एंट्री, Corona संक्रमण रोकने को लाइफ लाइन की पहल

सैनिटाइज होइए तब मिलेेगी एंट्री Corona संक्रमण रोकने को लाइफ लाइन की पहल।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:52 PM (IST)
रुकिए, सैनिटाइज होइए तब मिलेेगी एंट्री, Corona संक्रमण रोकने को लाइफ लाइन की पहल
रुकिए, सैनिटाइज होइए तब मिलेेगी एंट्री, Corona संक्रमण रोकने को लाइफ लाइन की पहल

आजमगढ़, जेएनएन। कोराेना की मुश्किलों से लड़ने को अस्पतालों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने इसकी शुरुआत करते हुए विसंक्रमित करने की मशीन मुख्य गेट पर लगाई है। शुक्रवार को विसंक्रमित होने वालों का तांता लगा रहा।

न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव ने बताया कि अस्पताल एवं मरीजों की सुरक्षा के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट डिसइनफेक्टेंट टनल से सभी को सैनिटाइज करके एंट्री दी जाएगी। कोरोना वायरस की अभी कोई दवा नहीं बनी है। अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं। किसी को पता नहीं होता कि कौन सी बीमारी किसे हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति एंट्री के साथ ही विसंक्रमित हो जाएगा। उसे टनल में कम से कम दस सेकेंड तक फुहार को अपने शरीर पर लेना होता है।

डा. पीयूष सिंह यादव ने बताया कोरोना से बचाव शारीरिक दूरी बनाना एवं बार-बार हाथ धोना है। हॉस्पिटल में रोगी, तीमारदारों के लिए यह मुश्किल है। ऐसे में टनल से संजीवनी साबित हो जाएगा, कोई कितनी बार ही क्यों न आए, जाए। अस्पताल पहले से ही सैनिटाइज रहता है। टनल में एक फीसद सोडियम हाइपोक्लोराइट, एक पीपीएम डिसइनफेक्टेंट के रूप मे प्रयोग किया जाता है।

chat bot
आपका साथी