बोले ओमप्रकाश राजभर - 'राजनीति में अपनी ताकत का अहसास कराए राजभर समाज'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि राजभर समाज के लोग वर्ष -2022 के विधानसभा व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहें। चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराएं।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:20 AM (IST)
बोले ओमप्रकाश राजभर - 'राजनीति में अपनी ताकत का अहसास कराए राजभर समाज'
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब पूर्वांचल में सक्रिय हैं।

बलिया, जेएनएन। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि राजभर समाज के लोग वर्ष -- 2022 के विधानसभा  व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहें। चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराएं। ऐसा करने पर ही राजभर समाज के लोगों की राजनीति में स्थिति मजबूत हो पाएगी। 

बीते दिनों ही पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, मऊ और आजमगढ़ जिले में एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के साथ दौरा कर चुके हैं। इस दौरान दोनों ही दलों की ओर से सियासी सफर तय करने के लिए जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही संवाद भी किया गया था। अब पार्टी की तैयारी आगामी पंचायत चुनाव में अपनी तैयारियां परखने की है। इसी कड़ी में अब सुभासपा की ओर से जगह जगह बैठक और कार्यकर्ता सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 

ओमप्रकाश  तहसील क्षेत्र के कोथ गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपनी सभी मांगों पर अब भी कायम हैं। इस बैठक में सुनील सिंह, विनोद तिवारी, बड़ेलाल चौहान, श्रीनिवास, मुना राजभर, बंगाली रावत, हरिनरायन राजभर, अनोखा देवी, कौशल्या राजभर, देवनाथ राजभर आदि सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता सुग्रीव राजभर व संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया। 

chat bot
आपका साथी