वाराणसी में स्टील बीम आने के साथ ही रोडवेज की तरफ स्टील बीम जोडऩे की कवायद शुरू

स्टील बीम की आमद के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण को रफ्तार देने की कवायद तेज हो गई है। चार बीम की पहली खेप के साथ ही इतने ही बीम की दूसरी खेप बुधवार देर रात तक आ जाएगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 12:32 PM (IST)
वाराणसी में स्टील बीम आने के साथ ही रोडवेज की तरफ स्टील बीम जोडऩे की कवायद शुरू
वाराणसी में स्टील बीम आने के साथ ही रोडवेज की तरफ स्टील बीम जोडऩे की कवायद शुरू
वाराणसी, जेएनएन। स्टील बीम की आमद के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण को रफ्तार देने की कवायद तेज हो गई है। चार बीम की पहली खेप के साथ ही इतने ही बीम की दूसरी खेप बुधवार देर रात तक आ जाएगी। इन बीम को जोडऩे का काम जारी है। इन्हें सबसे पहले रोडवेज के सामने इस्तेमाल किया जाएगा। उप परियोजना प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि बीम कास्ट करने के साथ ही अन्य संबंधित कार्य को एक साथ पुल का काम तेजी से पूरा किया जाएगा। जल्द ही इंग्लिशिया लाइन की तरफ दूसरे स्पेन के साथ चौकाघाट पुल के तीन पिलर तोड़कर फोरलेन जोडऩे का कार्य भी किया जाएगा।

सात दिन में आएंगे नए महाप्रबंधक : वर्तमान सीपीएम आरपी सिंह के तबादले के साथ ही नए सीपीएम व महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने सात दिन में पदभार ग्रहण करने के संकेत दिए हैं। अफसरों के मुताबिक वे मुख्यालय से संबंधित कुछ कार्य पूरा कर बनारस पहुंचेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी