मारकुंडी घाटी में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा, 66 यात्री थे सवार

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोमवार की दोपहर बाद एक रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे ढलान पर उतरते समय बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 09:52 AM (IST)
मारकुंडी घाटी में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा, 66 यात्री थे सवार
मारकुंडी घाटी में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा, 66 यात्री थे सवार

सोनभद्र, जेएनएन। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोमवार की दोपहर बाद एक रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे ढलान पर उतरते समय बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। हालांकि चालक की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के कारण मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

विंध्यनगर डिपो की एक बस वाराणसी से शक्तिनगर जा रही थी। राबट्सगंज के आगे मारकुंडी घाटी में जैसे ही पहुंची तो उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक संतोष ने बस को किसी तरह से नियंत्रण में करने की कोशिश की लेकिन, वह सफल नहीं हो रहे थे। इसी बीच लगा कि आगे जाकर बस खाईं में कूद जाएगी। आनन-फानन में चालक ने पहाड़ से सटाकर थोड़े ऊंचे वाले हिस्से में बस की स्टेयरिंग घुमा दी। इससे बस पहाड़ से टकराकर रुक गई। बस जैसे ही पहाड़ से टकराई यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पहले तो लगा कि कई लोग घायल होंगे लेकिन, जब चालक पर परिचालक ने सभी को नीचे उतरने के लिए कहा तो सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए। इसी बीच घटना की सूचना पर गुरमा चौकी प्रभारी विजयशंकर राय ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। यात्रियों की मानें तो अगर बस को पहाड़ी के थोड़े ऊंचे स्थान की ओर न मोड़ा गया होता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। बस में कुल 66 लोग सवार थे।

chat bot
आपका साथी