मैदागिन-मछोदरी सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता के चलते मुख्य अभियंता ने कार्य रोका

सड़क निर्माण कार्य को खराब गुणवत्ता के चलते मुख्य अभियंता ने कार्य रोकवा दिया है। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने कार्यदायी संस्था को चेतावनी भी दी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 09:05 AM (IST)
मैदागिन-मछोदरी सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता के चलते मुख्य अभियंता ने कार्य रोका
मैदागिन-मछोदरी सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता के चलते मुख्य अभियंता ने कार्य रोका

वाराणसी, जेएनएन। मैदागिन से कैंट के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य को खराब गुणवत्ता के चलते मुख्य अभियंता ने कार्य रोकवा दिया है। काम रोकवाने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने कार्यदायी संस्था को चेतावनी भी दी है। सड़क निर्माण के दौरान मैदागिन से लहुराबीर के बीच सड़क की ऊपरी सतह के उखडऩे की शिकायत थी। इस पर मुख्य अभियंता ने सड़क का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था कुमार कंस्ट्रक्शन को फटकार लगाई। इस सड़क के साथ ही अन्य सड़कों का काम फरवरी के बाद किया जाएगा।

खराब मौसम का दिया हवाला : इस मामले में निर्माण कर रहे ठेकेदार ने रात में कम तापमान का हवाला दिया। हालांकि विभागीय जानकारों के मुताबिक अगर ऊपरी सतह के तारकोल को वाटर प्रूफ चादर से ढका गया होता तो शायद सतह न उखड़ती।

15 फरवरी तक बंद रहेंगे काम : विभाग ने ठंड व तापमान में गिरावट के चलते रात में हो रहे ऊपरी सतह या बिटुमिन कोटिंग के कार्य पर रोक लगा दी है। अब सभी काम 15 फरवरी के बाद मौसम अनुकूल होने पर कराए जाएंगे।

बोले अधिकारी : कार्यदायी संस्था से पूर्व निर्धारित बजट में मौसम अनुकूल होने पर नया निर्माण व मरम्मत करने को कहा गया है।-ज्ञान प्रकाश पांडेय, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग। 

chat bot
आपका साथी