आजमगढ़ में एक ही जगह दो बार हादसा, वाहन पलटने से कई लोग हुए घायल

आजमगढ़- तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के पास रामनगर वाराणसी से डीसीएम ट्रक पर मुर्गी का चारा लादकर आ रहा वाहन पलट गया, सुबह यहीं एक और हादसा हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 11:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 11:02 AM (IST)
आजमगढ़ में एक ही जगह दो बार हादसा, वाहन पलटने से कई लोग हुए घायल
आजमगढ़ में एक ही जगह दो बार हादसा, वाहन पलटने से कई लोग हुए घायल

आजमगढ़, जेएनएन । आजमगढ़- तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के पास रामनगर वाराणसी से डीसीएम ट्रक पर मुर्गी का चारा लादकर आ रहा वाहन पलट गया। हादसे के दौरान चालक जितेंद्र सिंह निवासी कादीपुर थाना रौनापर आजमगढ़ रात्रि लगभग एक बजे सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर मे पंद्रह फीट नीचे खाई मे पलट गया। वाहन बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया वहीं माल को दूसरे वाहन से लोड कर भेज दिया गया। हालांकि चालक हादसे में बाल-बाल बच गया, हादसे के बाद चालक ने पुलिस को सूचना दिया। चारा वाराणसी से गोरखपुर के हाता बाजार जाना था।

ठीक उसी स्थान पर सुबह पांच बजे कम्हरिया थाना तरवा निवासी रघुराज प्रताप सिंह पुत्र रणविजय सिंह अपने एक दोस्त के साथ दौड रहा था कि तीव्र गति से आ रही मैजिक पिकप रघुराज को टक्कर मारते हुए पुल के पास पहले से पलटे ट्रक के पास खाई मे पलट गई। जिसमें लदी तीन भैंस बुरी तरह घायल हो गयी वहीं दौड लगा रहे रघुराज प्रताप सिंह को स्थानीय लोगो ने खरिहानी स्थित नर्सिंग होम मे भर्ती कराया। पिकप में सवार व्यापारी का पुत्र मजनू व चालक दीपक भी मामूली रुप से घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी