स्वच्छता संदेश देती रंगोली आकर्षण का केंद्र

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे के प्रस्थान गेट के सामने गुरुवार को स्वच्छता का संदेश देत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 02:50 AM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 02:50 AM (IST)
स्वच्छता संदेश देती रंगोली आकर्षण का केंद्र
स्वच्छता संदेश देती रंगोली आकर्षण का केंद्र

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे के प्रस्थान गेट के सामने गुरुवार को स्वच्छता का संदेश देती रंगोली यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा के लिए हवाईअड्डे पहुंचने वाले यात्री टर्मिनल भवन में बनी रंगोली को देखकर खिल गए। कई ने तो उसके साथ सेल्फी भी ली। सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर कर्मियों ने कई स्थानों पर रंगोली बनाई थी।

स्वत: खुल जाएगा गेट, दर्ज हो जाएगी उपस्थिति

बाबतपुर : एयरपोर्ट पर अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रवेश के लिए अब बायोमीट्रिक गेट लगाया जाएगा। इसकी तैयारिया चल रही हैं। सम्भावना है कि नए वर्ष में इसे प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रवेश के लिए अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण टर्मिनल भवन के अंदर सभी महत्वपूर्ण स्थानों सहित एप्रन तक आने के लिए बायोमीट्रिक कार्ड जारी करेगा और चिन्हित कि ए गए 14 स्थानों पर बायोमीट्रिक गेट लगवाए जाएंगे। नई व्यवस्था से अतिरिक्त सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती नहीं करनी होगी। अधिकारियों की उपस्थिति भी बायोमीट्रिक से दर्ज होगी।

chat bot
आपका साथी