गंगा के रास्ते कोलकाता से दो मंजिला राजमहल क्रूज 20 पर्यटकों को लेकर पहुंचा गाजीपुर Varanasi news

राजमहल क्रूज से घूमने उत्तर भारत का दीदार करने निकले 20 विदेशी पर्यटकों का दल सोमवार को जब लार्ड कार्नवालिस का मकबरा पहुंचा तो उसकी सुंदरता देख निहाल हो गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 10:27 AM (IST)
गंगा के रास्ते कोलकाता से दो मंजिला राजमहल क्रूज 20 पर्यटकों को लेकर पहुंचा गाजीपुर Varanasi news
गंगा के रास्ते कोलकाता से दो मंजिला राजमहल क्रूज 20 पर्यटकों को लेकर पहुंचा गाजीपुर Varanasi news

गाजीपुर, जेएनएन। गंगा के रास्ते राजमहल क्रूज से घूमने उत्तर भारत का दीदार करने निकले 20 विदेशी पर्यटकों का दल सोमवार को जब लार्ड कार्नवालिस का मकबरा पहुंचा तो उसकी सुंदरता देख निहाल हो गए। काफी देर तक उसे एकटक निहारते रहे और साथ में चल रहे गाइड से उसके बारे में तमाम सवाल भी पूछते रहे। उन्होंने यहां काफी समय बिताया और सेल्फी भी ली। पार्क की सुंदरता व मकबरे के नक्काशी की तारीफ भी की।प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जलमार्ग से पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पूरी तरह से मूर्तरूप ले चुकी है। इसी के तहत अब जल मार्ग से पर्यटकों को देश के विभिन्न जगहों पर भ्रमण कराने का कार्य शुरू हो गया है।

सोमवार को गंगा से होकर दो मंजिला राजमहल क्रूज 20 पर्यटकों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां घाट पर उतर कर चार पहिया वाहन से सभी पर्यटक लार्ड कार्नवालिस का मबकरा पहुंचे। क्रूज को लेकर जा रहे पायलट मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस पर कोलकाता से इंग्लैंड, अमेरिका व भारतीय कुल 20 यात्री सवार हैं जो पटना, बक्सर, गाजीपुर होते वाराणसी तक जायेंगे। वाराणसी से वह कई दर्शनीय स्थलों पर जायेंगे। क्रूज की देखरेख के लिए प्रबंधक रमित कुमार व चालक विश्र्वजीत सरकार है।    

chat bot
आपका साथी