चंदौली में रेलवे इंजन टूटी पटरी से गुजरने के दौरान उतरा, रेलवे अधिकारी रूट पर यातायात बहाली में जुटे

पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के पास आनन्द विहार-जयनगर गरीब रथ का इंजन रविवार दोपहर बाद पटरी से उतर गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:02 PM (IST)
चंदौली में रेलवे इंजन टूटी पटरी से गुजरने के दौरान उतरा, रेलवे अधिकारी रूट पर यातायात बहाली में जुटे
चंदौली में रेलवे इंजन टूटी पटरी से गुजरने के दौरान उतरा, रेलवे अधिकारी रूट पर यातायात बहाली में जुटे

चंदौली, जेएनएन। पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के पास आनन्द विहार-जयनगर (12436) गरीब रथ का इंजन रविवार दोपहर बाद पटरी से उतर गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार टूटी पटरी से ट्रेन के गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं इंजन बेपटरी होने की वजह से रुट पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए कोशिश शुरू कर दिया। 

पीडीडीयू नगर जंक्शन के यार्ड में रविवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब नई दिल्‍ली के आनंद विहार से जयनगर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस यार्ड में टूटी पटरी पर पहुंची तो ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी को दुरुस्त कराया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन की गति काफी कम होने से कोई हादसा नहीं हुआ और शीघ्र ही इंजन को पटरी पर लाते हुए पटरी को भी दुरुस्‍त कर लिया गया। 

chat bot
आपका साथी