रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव पहुंचे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन, लिया सुविधाओं का जायजा

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को सुबह 8.15 बजे मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 01:35 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 01:39 PM (IST)
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव पहुंचे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन, लिया सुविधाओं का जायजा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव पहुंचे मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन, लिया सुविधाओं का जायजा

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को सुबह 8.15 बजे मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे। विशेष ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग करते हुए वह बलिया- छपरा रेलखंड का निरीक्षण करने के लिए स्‍टेशन से रवाना हो गए। उनके साथ में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, डीआरएम वीके पंजियार सहित ब्रांच ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्‍होंने मौके पर नागारिक सुविधाआें का भी अवलोकन किया। चेयरमैन वाराणसी मण्डल स्थित बलिया- छपरा रेलखंड और पूर्वोत्तर रेलवे सेक्शन में स्थित रेलवे स्टेशन का जायजा भी लेंगे।

वहीं दोपहर में वाराणसी से गाजीपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेल यात्री संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्‍होंने पैनल रूम और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उनको पत्रक सौंपकर क्षेत्र में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी की।

chat bot
आपका साथी