वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पर लोहता साइड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित

कैंट स्टेशन के लोहता साइड पर माल गाड़ी पटरी से उतर गई, गनीमत है ट्रेन में कोयला नहीं लदा था वरना परिचालन चरमरा सकता था, ये गाड़ी मुगलसराय की तरफ जा रही थी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 02:19 PM (IST)
वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पर लोहता साइड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित
वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पर लोहता साइड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें प्रभावित
वाराणसी, जेएनएन। कैंट रेलवे स्टेशन के लोहता साइड पर एक मालगाड़ी बुधवार की दोपहर को पटरी से उतर गई। गनीमत है ट्रेन में कोयला नहीं लदा था वरना ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो सकता था। ये गाड़ी मुगलसराय की ओर जा रही थी। इस घटना के चलते लोहता लाइन आंशिक रूप से बाधित हो गई है।

रेल कर्मी डिरेल डिब्बे को अलग कर मरम्मत कार्य कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है, हालांकि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या छह पर रेलों का परिचालन ठप हो गया है। इस घटना से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई गाडि़यों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी