ट्रैकमैन की तत्परता से टला रेल हादसा, बाल-बाल बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, एक घंटा तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

पीडीडीयू- बक्सर रेल खंड पर गुरुवार की सुबह ट्रैकमैन की सतर्कता से डाउन मंडुवाडीह- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 09:03 PM (IST)
ट्रैकमैन की तत्परता से टला रेल हादसा, बाल-बाल बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, एक घंटा तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
ट्रैकमैन की तत्परता से टला रेल हादसा, बाल-बाल बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, एक घंटा तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

गाजीपुर, जेएनएन। ठंड के कारण रेल पटरियों के टूटने और चटकने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीडीडीयू- बक्सर रेल खंड पर गुरुवार की सुबह ट्रैकमैन की सतर्कता से डाउन मंडुवाडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। दिलदारनगर व उसिया के बीच रेल पटरी टूटने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लगभग एक घंटे मशक्कत के बाद उसे दुरुस्त कर परिचालन शुरू हुआ। इसके बाद यात्रियों राहत की सांस ली। इसके चलते एक घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

दिलदारनगर-उसिया स्टेशन के बीच डाउन लाइन में सुबह 8.37 बजे तूफान एक्सप्रेस गुजरने के बाद पोल संख्या 694/28 के पास रेल पटरी टूट गई। इसी दौरान ट्रैकमैन अनिरुद्ध की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तभी सामने से आ रही मंडुवाडीह -पटना जनसताब्दी एक्सप्रेस को लाल झंडा दिखाया तो चालक ने कुछ दूर पहले ही ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के पायलट ने वाकी टाकी से इसकी जानकारी दिलदारनगर स्टेशन को दी। वहां से सूचना को दानापुर नियंत्रण कक्ष और स्थानीय रेल पथ विभाग को दी गई। सहायक रेल पथ निरीक्षक निर्मल कुमार कर्मचारियों को लेकर ट्राली से मौके पर पहुंचे। रेल पटरी को 9.30 बजे दुरुस्त किया गया। इसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस आगे की ओर रवाना हुई। इस दौरान सिकन्दराबाद समर स्पेशल, गोहाटी दादर एक्स, मेमो पैसेंजर व ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसिया स्टेशन से पहले टूटी रेल पटरी को दुरुस्त कर दिया गया है।इस कारण एक घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

काशन 30 से गुजरी ट्रेनें

दिलदारनगर - उसिया स्टेशन के बीच पटरी टूटने के कारण डाउन लाइन से जाने वाली ट्रेनों को रेल पटरी बदले जाने तक काशन 30 किमी की रफ्तार में चलाया जाएगा। रेल पथ विभाग की ओर से स्टेशन के माध्यम से दानापुर नियंत्रण कक्ष को यह सूचना अवगत कराया गया। रेल पटरी बदलने के बाद डाउन लाइन की ट्रेन पूरे रफ्तार में चलेंगी।

दो घंटा देरी से पहुंची डीटी पैसेंजर

रेल पटरी टूटने के कारण दिलदारनगर से ताड़ीघाट को जाने वाली डिटी पैसेंजर ट्रेन नियत समय सुबह आठ के बजाय दो घंटा 15 मिनट की देर से 10.15 बजे दिलदारनगर पहुंची। इसके चलते जिला मुख्यालय को जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोग तो सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय को रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी