रेलवे में रिक्त संरक्षा पदों को शीघ्र भरें, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण रिक्त पदों की जल्द से जल्द भर्ती करने का निर्देश मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेन्द्र कुमार पाठक ने रेल अधिकारियों को दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 09:45 PM (IST)
रेलवे में रिक्त संरक्षा पदों को शीघ्र भरें, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेलवे में रिक्त संरक्षा पदों को शीघ्र भरें, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

वाराणसी, जेएनएन। ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण रिक्त पदों की जल्द से जल्द भर्ती करने का निर्देश मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेन्द्र कुमार पाठक ने रेल अधिकारियों को दिया। पिछली रेल दुर्घटनाओं की वजह बनी लापरवाहियों का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी। वह सोमवार को लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक में संरक्षा नियमों पर चर्चा कर रहे थे।

इस दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दोहरिकृत एवं विद्युतिकृत रेल खंडों पर संरक्षित परिचालन और अनुरक्षण कार्यों में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने संरक्षा नियमों की उपेक्षा तथा मानवीय भूल के कारण हुई विभिन्न दुर्घटनाओं का उदाहरण देकर संरक्षित परिचालन पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में रेल विकास निगम लिमिटेड, निर्माण संगठन और मंडलीय अधिकारियों को संरक्षा के प्रति सतर्क रहने और नये संरक्षा नियमों का अनुसरण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यरुप से मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) प्रवीण कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएसयादव, रेल विकास निगम लिमिटेड/सीपीएम-2 संतोष शुक्ला,सीपीएम-3 वीके शुक्ला व उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण राकेश रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी