वाराणसी में विवाद पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर और सिपाही जख्मी

वाराणसी में विवाद पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला इंस्पेक्टर और सिपाही जख्मी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 09:50 PM (IST)
वाराणसी में विवाद पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर और सिपाही जख्मी
वाराणसी में विवाद पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर और सिपाही जख्मी

वाराणसी, जेएनएन। पिंडरा में फूलपुर थाना क्षेत्र के थानारामपुर मुसहर बस्ती में मारपीट के मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर मुसहर लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें फूलपुर इंस्पेक्टर और एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गए। वही बवाल कर रहे लोगों ने एक बाइक, एक टीयर गन व मोबाइल छीन लिया। घटना शनिवार की देर शाम करीब सात बजे की है। 

बताया जाता है कि उक्त गांव के मुसहर बस्ती के लड़कों का दूसरे लड़के से मामूली विवाद हो गया था। उसी में कुछ मुसहर अपराह्न में फूलपुर थाने गए थे और मारपीट व गाली गलौज देने का प्रार्थना पत्र दिए थे। उसी में शाम 7 बजे के लगभग थाने के हल्का दरोगा लक्ष्मण शर्मा व एक सिपाही संग मुसहर बस्ती पहुंचे और जांच कर ही रहे थे कि कुछ शराब के नशे में धुत्त लोग अपशब्द बोलने लगे। इसी पर मना किया तो ईट से हमला बोल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली को दी। जिसपर सनवर अली मय फोर्स मौके पर पहुँचे और दरोगा के बाइक व हमला करने वालों जानकारी लेने लगे। तभी उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे इंस्पेक्टर के सिर व हाथ पैर तथा सिपाही आनन्द सिंह के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। वही पुलिस को रास्ता दिखाने गए ग्रामीण विपिन सिंह को भी हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटें आई। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान मुसहरों ने पुलिस के टीयर गन , मोबाइल व एक पैंथर बाइक को भी छीन लिया।

घटना की सूचना के एसपीआरए एमपी सिंह, सीओ अनिल राय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फ़ोर्स, पीएससी व क्यूआरटी मय सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मुसहर बस्ती में घुसे और पुलिस टीम पर हमला करने वालों की खोजबीन की। देर रात तक सर्च अभियान चलता रहा। वहीं घटना को लेकर गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी