वाराणसी में माेटर मालिकों का आंदोलन हुआ उग्र, गाड़ियों के टायरों से निकाली हवा

कैंट सीमेंट मालगोदाम के मोटर मालिकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल उग्र होता चला जा रहा है, जहां मोटर मालिकों के हड़ताल से सीमेंट कम्पनियों को नुकसान हो रहा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 04:33 PM (IST)
वाराणसी में माेटर मालिकों का आंदोलन हुआ उग्र, गाड़ियों के टायरों से निकाली हवा
वाराणसी में माेटर मालिकों का आंदोलन हुआ उग्र, गाड़ियों के टायरों से निकाली हवा
वाराणसी, जेएनएन। गुरुवार से कैंट सीमेंट मालगोदाम के मोटर मालिकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल अब उग्र होता जा रहा है। जहां मोटर मालिकों के हड़ताल से सीमेंट कम्पनियों को नुकसान हो रहा। तो वहीं सीमेंट कम्पनियां गोदाम से सीमेंट की ढुलाई बैटरी रिक्शा से करा रही है।

शनिवार को मोटर मालिक समिति के पदाधिकारियों ने कुछ बैट्री रिक्शा के टायरों की हवा भी खोल दिया। मोटर मालिक समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जब तक सीमेंट कम्पनियां माल ढुलाई भाड़े में वृद्धि नहीं करती तब तक अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी