मेस की समस्या पर फूटा छात्रों का गुस्सा, देर रात प्रदर्शन

वाराणसी : मेस की समस्या को लेकर शनिवार की देर रात काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के छात्रों का गुस्सा फूट प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 01:54 AM (IST)
मेस की समस्या पर फूटा छात्रों का गुस्सा, देर रात प्रदर्शन
मेस की समस्या पर फूटा छात्रों का गुस्सा, देर रात प्रदर्शन

वाराणसी : मेस की समस्या को लेकर शनिवार की देर रात काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाते हुए दर्जनों छात्र बिरला हास्टल चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित छात्र हास्टल वार्डेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने वाले छात्र सोशल साइंस बीए प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं, जो मुन्ना देवी हास्टल में रहते हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि उनका मेस एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है। अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि मेस का पैसा जमा नहीं करने के कारण बंद किया गया। वहीं छात्रों का कहना था कि अधिक छात्रों ने पैसा जमा कर दिया है। ऐसे में कुछ छात्रों की वजह से सभी के लिए मेस बंद करना उचित नहीं है। छात्रों का यह भी आरोप है कि बार-बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन वार्डेन डा. सीडी अधिकारी उसपर ध्यान नहीं दिए। इसके बाद मजबूर होकर छात्रों को सड़क पर उतरना पड़ा। उधर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल एवं सोशल साइंस विभाग के तमाम अधिकारी पहुंच गए। दर्जनों सुरक्षाकर्मी भी मौके पर बुला लिए गए। हालांकि उनकी समस्या पर जल्दी विचार कर उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करा दिया गया।

मधुबन में भिड़े छात्र गुट

वाराणसी : काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के मधुबन में शनिवार को छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया। बताया जा रहा है कि कुछ बाहरी छात्र यहां पर आए थे। उनके साथ परिसर के छात्रों के साथ कुछ अनबन हो गई। आरोप है कि बाहर के दो युवकों को कई छात्रों ने मिलकर लाठी, डंडे व रॉड से हमला कर दिया। इससे दोनों युवकों को काफी चोटें आई। घायल युवकों ने आधा दर्जन अज्ञात छात्रों के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी