जल निगम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 लाख 60 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा दीनापुर में स्थापित एवं संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के ऊपर 27 लाख 60 हजार रुपये का जुर्म

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 10:06 AM (IST)
जल निगम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 लाख 60 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
जल निगम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 लाख 60 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

वाराणसी, जेएनएन। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा दीनापुर में स्थापित एवं संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के ऊपर 27 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

दीनापुर एसटीपी ने जुलाई 2019 से कार्य करना शुरू किया है और इसकी 140 एमएलडी है लेकिन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह एसटीपी अपनी पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर रहा है यहां केवल 80 से 85 एमएलडी ही पंप करके पहुंचाया जा रहा है। इसके कारण दूषित घरेलू मल जल सीधे गंगा में गिर रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने मंगलवार को बताया कि दीनापुर का एसटीपी का समुचित रखरखाव और संचालन ने होने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी