12 नवंबर को वाराणसी के वाजिदपुर में प्रधानमंत्री तो कोइराजपुर में होंगे संघ प्रमुख

वाजिदपुर गांव में सभा को सम्बोधित करेंगे वहीं कोइराजपुर के ब्यासबाग़ के कालेज में संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रचारक वर्ग को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:33 PM (IST)
12 नवंबर को वाराणसी के वाजिदपुर में प्रधानमंत्री तो कोइराजपुर में होंगे संघ प्रमुख
12 नवंबर को वाराणसी के वाजिदपुर में प्रधानमंत्री तो कोइराजपुर में होंगे संघ प्रमुख

वाराणसी (जेएनएन) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरहुआ ब्लाक के वाजिदपुर गांव में सभा को सम्बोधित करेंगे वहीं वाजिदपुर गांव के ठीक सामने स्थित कोइराजपुर के ब्यासबाग़ में स्थित एक निर्माणाधीन कालेज में संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रचारक वर्ग को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे। ब्यास बाग़ में एनएच 56 से कार्यक्रम स्थल तक पक्की सड़क बना दी गयी है। वहां भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं क्योंकि संघ प्रमुख का कार्यक्रम 11 नवंबर से प्रारम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्य जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से करीब 250 प्रचारक वर्ग प्रशिक्षण लेंगे। 

कालेज परिसर में ही बने एक मकान में संघ प्रमुख के रहने की ब्यावस्था की जा रही है। जबकि आने वाले प्रचारक वर्ग के रहने के लिए कालेज के कमरों में दरी बिछाई जा रही है। साथ ही अन्य समान भी वाहनों से शुक्रवार को कालेज में पहुंच गया। कालेज परिसर में रास्ते पर गमले में सुगंधित फूल भी रखे गए और शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक तैयारियां तेजी से चलती रही। आयोजन में लगे लोगों ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा। 

chat bot
आपका साथी