PM Varanasi Visit : वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Varanasi Visit पीएम 553.76 लाख की लागत से निर्मित 30 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1220.58 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहले पीएम नरेन्‍द्र मोदी 32 परियोजनाओं का लोकार्पण होना था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 Jul 2022 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jul 2022 06:30 AM (IST)
PM Varanasi Visit : वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 का करेंगे शिलान्यास
PM Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को तीस परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को तीस परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पहले 32 परियोजनाओं का लोकार्पण होना था लेकिन अंतिम समय में 35.78 लाख की लागत से निर्मित नमो घाट फेज वन का कार्य व 1.95 लाख का जेटी निर्माण को सूची से हटा दिया गया। हालांकि इसको हटाने की वजह संपूर्ण कार्य पूर्ण होने के बाद जनता के हवाले किए जाने की बात कही जा रही है। इस तरह पीएम अब 553.76 लाख की लागत से निर्मित 30 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1220.58 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

...तो अब देवदीपावली पर मिलेगी बड़ी सौगात

खिड़किया यानी नमो घाट के प्रथम फेज के कार्य पूर्ण होने के बाद सूची से अचानक नाम हटाने को लेकर तरह तरफ की चर्चा प्रशासनिक गलियारे में शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि नमो घाट के दोनों फेज के कार्य व गंगा रेती पार टेंट सिटी, फोर लेन मार्ग समेत 2600 करोड़ लागत से होने वाले निर्माण कार्यों की सौगात पीएम एक साथ देंगे। कुछ लोगों का कहना है कि देवदीपावली पर तोहफा मिलेगा तो वहीं कुछ का कहना है कि 2024 में भव्य रूप से इसका लोकार्पण व शिलान्यास होगा।

लोकार्पण

1-वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2, बीएचयू- 9.34 करोड़

2-पुलिस स्टेशन भवन, सिंधोरा -6.38 करोड़

3-अग्निशमन केंद्र, पिंडरा -3.30 करोड़

4-लहरतारा फोरलेन पर निर्मित वरुणा नदी पुल -34.65 करोड़

5-बाबतपुर-कपसेठी-भदोही फोरलेन पर रेलवे ओवर ब्रिज-38.11 करोड़

6-डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट कांप्लेक्स, बड़ालालपुर में सिंथेटिक ट्रैक-सात करोड़

7-डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट कांप्लेक्स, बड़ालालपुर में बास्केटबाल कोर्ट-1.26 करोड़

8-राजकीय वृद्धाश्रम दुर्गाकुंड में थीम पार्क -4.96 करोड़

9-शाही नाला का कबीरचौरा से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक डायवर्जन- 10.62 करोड़

10-सिस वरुणा पेयजल योजना में राइजिंग मेन लाइन के बदलाव लीकेज वर्क -4.22 करोड़

11-मुकीमगंज व मछोदरी में ट्रेंचलेस

टेक्नोलाजी से सीवर लाइन कार्य- 2.82 करोड़

12-गंगा एक्शन प्लान के तहत शाही नाला का जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य -85.87 करोड़

13-वरुणापार का 25,782 घरों को सीवर लाइन से जोडऩे कार्य-107.09 करोड़

14-राजकीय बालिका गृह, रामनगर का निर्माण कार्य -6.50 करोड़

15-आइपीडीएस तहत नगवां में 33/11 केवी जीआइएस सबस्टेशन-20.65 करोड़

16-संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26 करोड़

17-स्मार्ट सिटी के तहत कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनरोद्धार-17.09 करोड़

18-लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार-10 करोड़

19-गंगा में डीजल-पेट्रोल से संचालित 500 नावों को सीएनजी में कनवर्ट- 29.70 करोड़

20-थाना मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी में हास्टल, बैरक और विवेचना रूम-3.47 करोड़

21-ग्रामीण क्षेत्र में आठ सड़कों का चौड़ीकरण व नवनिर्माण -9.29 करोड़

22-फूलपुर-सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण-7.39 करोड़

23-पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण-17.10 करोड़

24-पिंडरा के महगांव में आइटीआइ का निर्माण- 14.16 करोड़

25-धरसौना सिंधोरा वाया चांदपुर मवइया मार्ग का चौड़ीकरण -9.26

26-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सात सड़कें- 11.89 करोड़

27-अक्षय पात्र फाउंडेशन रसोई- 13.91 करोड़

28-दशाश्वमेध घाट पर पर्यटक सुविधा केंद्र-28.69 करोड़

29-दासेपुर हरहुआ में 608 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण -27.32 करोड़

30-ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर-5.46 करोड़

शिलान्यास

1-लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा तक फोर लेन व सिक्स लेन का निर्माण -241.80 करोड़

2-पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक फोर लेन का निर्माण -218.66 करोड़

3-कचहरी से संदहा तक फोर लेन रोड - 241.89 करोड़

4-सर्किट हाउस में न्यू ब्लाक का निर्माण-3.74 करोड़

5-वाराणसी-भदोही ग्रामीण मार्ग का चौड़ीकरण- 21.98 करोड़

6-ग्रामीण क्षेत्र में पांच रोड और चार सीसी रोड-8.29 करोड़

7-बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर स्टेशन के पास आरओबी- 32.77 करोड़

8-वल्र्ड बैंक के सहयोग से सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट तहत विकास कार्य- 72.63 करोड़

9-पर्यटन विकास योजना के तहत अष्ठविनायक, विनायक व द्वादस ज्योर्तिलिंग और अष्ठ भैरव,नव गौरी यात्रा तक पावन पथ का निर्माण -12.52 करोड़

10-पर्यटन विकास योजना के तहत कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर व कपिलधारा का पर्यटन विकास कार्य -39.22 करोड़

11-स्मार्ट सिटी के तहत हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला व पान दरीबा में पर्यटन विकास कार्य -27.31 करोड़

12-डा. संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम में फेज वन कार्य-87.36 करोड़।

13-जल जीवन मिशन के तहत 68 ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन कार्य -212.41 करोड़ रुपये।

chat bot
आपका साथी