वाराणसी कैंट स्‍टेशन पर मार्च 2023 तक प्लेटफार्म नंबर चार और पांच आएगा नए रूप रंग में

वाराणसी कैंट जंक्शन पर प्रस्तावित रिमाडलिंग के तहत प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के विस्तारीकरण की योजना मार्च 2023 तक आकार ले लेगी। इसके लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है। नान इंटरलाकिंग की योजना बनाई जा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 15 Feb 2022 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 15 Feb 2022 10:16 PM (IST)
वाराणसी कैंट स्‍टेशन पर मार्च 2023 तक प्लेटफार्म नंबर चार और पांच आएगा नए रूप रंग में
कैंट स्टेशन के प्लेटर्फाम नंबर 5 पर तोड़ी गई बिल्डिंग।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर प्रस्तावित रिमाडलिंग के तहत प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के विस्तारीकरण की योजना मार्च 2023 तक आकार ले लेगी। इसके लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है। नान इंटरलाकिंग की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ प्लेटफार्म नंबर तीन, चार और पांच के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि इन प्लेटफार्मों पर पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण का काम पूरा हो चुका है।

कैंट स्टेशन पर सुगम एवं सुविधाजनक परिचालन व्यवस्था सुचारू करने के उद्देश्य से रिमाडलिंग का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर तीन, चार और पांच के विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसे अंतिम रूप देने के लिए समय सीमा मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन की ओर से नान इंटरलाकिंग की योजना बनाई जा रही है। ताकि शेष कार्यों को तय समय के अंदर पूरा किया जा सके।

निकलेगी नई गुड्स लाइन

प्लेटफार्म नंबर चार और पांच को विस्तार देने के साथ नई गुड्स लाइन निकाली जाएगी। ताकि अप लाइन (प्रतापगढ़ रूट) की गाड़ियां बिना किसी अवरोध के चलाई जा सकें। ऐसे में लोहता और शिवपुर रूट की पैसेंजर ट्रेनों को लाइन क्लियर होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपात स्थितियों में भी गाड़ियों का संचालन सुचारू रहेगा। नई गुड्स लाइन बनने से इनकी संख्या तीन हो जाएगी।

परियोजना : एक नजर में

- 11 से 13 मीटर बढ़ेगी प्लेटफार्म की चौड़ाई

- 700 मीटर लंबा होगा हाई लेवल प्लेटफार्म

- 10.50 मीटर बढ़ेगी प्लेटफार्म नंबर तीन की चौड़ाई

- 27 मीटर चौड़ा है चार और पांच नंबर प्लेटफार्म

नान इंटरलाकिंग ब्लाक लेकर शेष कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा

प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर पुराने भवन का धवस्तीकरण हो चुका है। नान इंटरलाकिंग ब्लाक लेकर शेष कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

- सुरेश कुमार सपरा, डीआरएम लखनऊ मंडल

chat bot
आपका साथी