मृत्यु के बाद भी बनी रहेगी पूर्वजों की छांव, त्रयोदशाह पर परिजनों ने लगाए पौधे तो पूरे गांव ने लिया संकल्प

त्रयोदशाह पर उनकी याद में घर के सदस्यों रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों ने मिलकर पौधरोपण किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 07:45 AM (IST)
मृत्यु के बाद भी बनी रहेगी पूर्वजों की छांव, त्रयोदशाह पर परिजनों ने लगाए पौधे तो पूरे गांव ने लिया संकल्प
मृत्यु के बाद भी बनी रहेगी पूर्वजों की छांव, त्रयोदशाह पर परिजनों ने लगाए पौधे तो पूरे गांव ने लिया संकल्प

मऊ [संदीप शाही]। मऊ जिले में कोपागंज विकास खंड के नौसेमर पहिया मौजा में बीते दिनों परिवार के बुजुर्ग सदस्‍य शिवबचन का निधन हो गया। गुरुवार को उनकी त्रयोदशाह पर उनकी याद में घर के सदस्यों, रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों ने मिलकर पौधरोपण किया। उनका कहना था कि उनके न रहने पर यह पौधा हर पल उनकी याद दिलाएगा और बड़ा होकर उन्हीं की तरह पूरे परिवार को ही नहीं अन्य लोगों को भी छांव देगा। पर्यावरण और पूर्वजों की स्मृतियों को सहेजने की यह पहल वहां मौजूद गांव वालों का इतना पसंद आई कि सभी लोगों ने यह संकल्प ले लिया कि अब गांव में किसी की भी मृत्यु होगी तो उनके परिजन उनकी याद में कम से कम पांच पौाों का रोपण करेंगे। 

पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी रहे शिवबचन राम ने गांव में बेटियों के विवाह से लेकर समाजसेवा के अनेक कार्य किए थे। स्वर्गीय शिवबचन के परिजनों की इस पहल की आस-पास के गांव के लोगों ने भी सराहना की है। उनके पुत्र संजय रावत, राजकुमार, विनय कुमार, रवींद्र आदि ने बताया कि पिता की स्मृति में लगाए गए ये पौधे सदैव छांव बनकर सदैव हमारे साथ रहें, इस सोच के साथ यह पहल की गई है। समाज के और लोग भी इस पहल की ओर आगे बढ़े तो अपने पूर्वजों को इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है। इस अवसर पर रवींद्र राय, ग्राम प्रधान विनोद भारती, केसरी देवी, आशा, रामजीत राम, ओमप्रकाश, गब्बू यादव आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी