बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, सपा और बसपा गठबंधन हुआ तो भाजपा साफ

विवादित बयानों से गठबंधन सरकार के लिए कई बार असहज स्थिति पैदा कर चुके सुभासपा अध्‍यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर भाजपा को आडे़ हाथों लिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:41 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:41 AM (IST)
बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, सपा और बसपा गठबंधन हुआ तो भाजपा साफ
बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, सपा और बसपा गठबंधन हुआ तो भाजपा साफ

वाराणसी, जेएनएन। अपने विवादित बयानों से अपने ही गठबंधन सरकार के लिए कई बार असहज स्थिति पैदा कर चुके सुभासपा अध्‍यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर से भाजपा को आडे़ हाथों लिया है।योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तो भाजपा प्रदेश से साफ हो जाएगी। यदि 27 फीसद आरक्षण में बंटवारा कर देते हैं तो लड़ाई में आ सकते हैं लेकिन क्या होगा मालूम नहीं। वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कई राष्‍ट्रीय मुददों पर बेबाक राय जाहिर की।

उन्‍होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर 24 दिसंबर से सभी जिलों में अनशन शुरू होगा। गाजीपुर में पीएम की सभा में निमंत्रण नहीं मिला और न ही जाएंगे। भाजपा का साथ छोड़ने के सवाल पर कहा कि 125 सीट जितवाया हूं इसलिए नहीं भागूंगा। 27 फीसद आरक्षण में तीन कटेगरी बनाकर बंटवारा किया जाय। एससीएसटी के चलते दूसरे राज्याें में चुनाव हारे और आगे भी हारेंगे। कही भी गंगा स्वच्छ नहीं हो सकी। मंदिर में चढ़ावा भगवान को चढ़ते हैं लेकिन मजा पुजारी लेते हैं ऐसे में वहां भी आरक्षण लागू किया जाय।

वहीं दोपहर बाद गाजीपुर दिलदारनगर क्षेत्र के पलिया चुटहा गांव स्थित खेल मैदान पर सोमवार को आयोजित गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो जनसभा रैली में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आरक्षण को लेकर भाजपा पर बरसे। कहा कि हम आरक्षण की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा हमारी बात नहीं सुन रही है। आरोप लगाया कि भाजपा जनता से किए गए वादों को भूल गई है।

chat bot
आपका साथी