फास्टैग की कालाबाजारी को लेकर एनएचआइ चौकन्ना, सर्वर डाउन होने से काउंटर पर लग रही है कतार

फास्टैग के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चौकन्न हो गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:30 AM (IST)
फास्टैग की कालाबाजारी को लेकर एनएचआइ चौकन्ना, सर्वर डाउन होने से काउंटर पर लग रही है कतार
फास्टैग की कालाबाजारी को लेकर एनएचआइ चौकन्ना, सर्वर डाउन होने से काउंटर पर लग रही है कतार

भदोही, जेएनएन। फास्टैग के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चौकन्न हो गया है। लालानगर टोल प्लाजा पर अवर अभियंता पंकज मिश्रा की निगहबानी में फास्टैग कराया जा रहा है। सर्वर डाउन होने से कर्मियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। काउंटर पर वाहन चालकों की कतार लग रही है।

टोल प्लाजा पर जाम होने से वाहनों को पूरे दिन खड़ा होना पड़ता था। इससे समय के साथ ही साथ आर्थिक क्षति भी होती थी। शासन ने फास्टैग सिस्टम को लागू कर दिया है। इससे टोल प्लाजा पर पहुंचते ही यहां पर लगे उपकरण स्कैन कर लेगा। टोल प्लाजा का शुल्क सीधे खाते से कट जाएगा। सरकार की ओर से इसके लिए 30 नवंबर तक अंतिम तिथि जारी किया है। निर्धारित 30 नवंबर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद भी कालाबाजारी होने की शिकायत मिल रही थी। फास्टैग की कालाबाजारी करने वाले 250 से 300 रुपये में एक टैग एक्टिवेट करके दे रहे थे। हालांकि लालानगर टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए लंबी कतार तो नहीं दिखी। दो-चार लोग काउंटर पर खड़े होकर फास्टैग ले रहे थे। टोल प्रबंधक पंकज शुक्ला का कहना है कि सरकार के निर्देश पर फास्टैग बनाया जा रहा है। किसी तरह से कालाबाजारी न हो इसलिए उस पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी