Lockdown in varanasi : नगर निगम बना रहा ई-रिक्शा चालकों व मजदूरी की सूची, विभागों की बैठक

वाराणसी नगर निगम बना रहा ई-रिक्शा चालकों व मजदूरी की सूची विभागों की बैठक।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 10:20 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 10:20 AM (IST)
Lockdown in varanasi : नगर निगम बना रहा ई-रिक्शा चालकों व मजदूरी की सूची, विभागों की बैठक
Lockdown in varanasi : नगर निगम बना रहा ई-रिक्शा चालकों व मजदूरी की सूची, विभागों की बैठक

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम प्रशासन ई-रिक्शा चालकों व मजदूरों की सूची बना रहा है। इसमें ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैंपो व तांगा चालक के साथ पटरियों पर सामान बेचने वाले, ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी पर मंडियों में पल्लेदारी तथा मजदूरी करने वाले लोग शामिल हैं। इन्हें प्रतिमाह एक हजार मजदूरी दी जाएगी। इसके लिए श्रम विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, संभागीय परिवहन कार्यालय, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय, मंडी परिषद और नगर निगम के अनुज्ञप्ति विभाग को पत्र लिखकर सूची मांगी गई है। इन सभी का विवरण प्रतिदिन अपडेट करते हुए निगम प्रशासन शासन को भेजेगा। 

इस संबंध में बुधवार की शाम को कमांड कंट्रोल सेंटर में हुई बैठक में भाग लेने आए एआरटीओ एके राय ने बताया कि परिवहन कार्यालय में चार हजार से अधिक ई-रिक्शा का पंजीयन है लेकिन सभी मालिक ड्राइवर हैं ऐसा नहीं हो सकता है। इसलिए चालकों की सूची के लिए आटो यूनियनों की मदद ली जाएगी। किसी तरह की दिक्कत होने पर यूनियनों के अध्यक्ष शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मोबाइल नंबर पर 9792871943 व 7376162223 पर संपर्क कर सकते हैं।

बड़े वाहनों के संचालन पर रोक नहीं

लॉकडाउन के दौरान बंदरगाहों, रेलवे व हवाई मार्गों के माध्यम से आने वाले सामानों को लाने व ले जाने के लिए बड़े वाहनों की अनुमति प्रदान की गई है। इसके तहत वाहनों को निर्धारित स्थान पर बेरोक-टोक जाने की अनुमति होगी। इसका आदेश सभी परिवहन आयुक्त कार्यालय को मिल गया है ताकि वाहनों के आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उप परिवहन आयुक्त वाराणसी परिक्षेत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी स्पष्ट आदेश के नहीं होने से वाहन चालकों को दिक्कत होती थी।

chat bot
आपका साथी