बीएचयू में चाय विक्रेता की सिर कूचकर हत्या खड़े करती है परिसर में सुरक्षा पर कई सवाल Varanasi news

बीएचयू के छात्र-छात्राओं को सुबह से शाम तक चाय पिलाने वाले दुकानदार रामू की सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सिर कूचकर हत्या कर दी गई।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 07:34 AM (IST)
बीएचयू में चाय विक्रेता की सिर कूचकर हत्या खड़े करती है परिसर में सुरक्षा पर कई सवाल Varanasi news
बीएचयू में चाय विक्रेता की सिर कूचकर हत्या खड़े करती है परिसर में सुरक्षा पर कई सवाल Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू के छात्र-छात्राओं को सुबह से शाम तक चाय पिलाने वाले दुकानदार रामू की सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सिर कूचकर हत्या कर दी गई। हत्या जहां हुई, वहां सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगती है। बावजूद इसके परिसर में हत्या की घटना हो गई। जिससे बीएचयू के सुरक्षा-प्रबंध पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीएचयू परिसर के धनवंतरि भवन में सेंटर फॉर एक्सीलेंस साइंसेज केपास बांसगांव, गोरखपुर के मूल निवासी रामजतन साहनी उर्फ रामजी उर्फ रामू (55 वर्ष ) की चाय-पकौड़ी की दुकान थी। पूर्व में चोरी के चलते इन दिनों वह दुकान में ही सोते थे। सोमवार की रात वह दुकान के बाहर चारपाई डालकर सोए थे।

रात में किसी समय बदमाशों ने सोते समय सिर पर ईट से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी जान ले ली। मंगलवार सुबह जब छात्र टहलने निकले और सफाईकर्मी पहुंचे तो हत्या की जानकारी हुई। पुलिस को वहां शराब की दो खाली बोतलें मिलीं। पंचनामा के बाद उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या की जानकारी पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी सिटी दिनेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। डॉग स्क्वाएड से खास मदद नहीं मिली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ शराब की खाली बोतलों को भी कब्जे में ले लिया।

सफाईकर्मी ने पहले देखा : इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि सबसे पहले सफाईकर्मी मौके पर आई थी। उसने रामू को आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। तब पास जाकर देखा तो रामू खून से लथपथ चारपाई पर मृत पड़े थे। उसने तत्काल गार्ड को सूचना दी। कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होते ही पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं। पुलिस परिसर में लगे सीसी कैमरों को खंगालने के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसे रामू के उन दो साथियों की तलाश है जो वारदात के बाद से ही गायब हैं।

chat bot
आपका साथी