अतिक्रमण रोध्‍ाी अभियान : लक्सा क्षेत्र में नगर निगम प्रवर्तन दल ने हटाया अतिक्रमण

नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। लक्सा क्षेत्र में जितने भी ठेले गुमटी या स्टाल लगाने वाले वेंडर थे सभी का अतिक्रमण हटवाने के साथ ही वें¨डग जोन से व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:51 AM (IST)
अतिक्रमण रोध्‍ाी अभियान : लक्सा क्षेत्र में नगर निगम प्रवर्तन दल ने हटाया अतिक्रमण
नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। लक्सा क्षेत्र में जितने भी ठेले, गुमटी या स्टाल लगाने वाले वेंडर थे, सभी का अतिक्रमण हटवाने के साथ ही वेंडिंग जोन से व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया। लक्सा क्षेत्र में थाने के सामने पार्क के आसपास जो भी अतिक्रमण था सभी को हटवाया गया। सभी दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।

लक्सा से गिरिजाघर चौराहा, नई सड़क होते हुए लहुराबीर तक अतिक्रमण अभियान चला। इस दौरान इलाके की नाली और पटरी को खाली करवाया गया। अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार पर 500 रुपये जुर्माना व गंदगी फैलाने वाले चार दुकानदारों पर 1700 रुपये का जुर्माना किया गया। नई सड़क पर एक दुकानदार द्वारा प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल करने पर 6000 रुपये जुर्माना किया गया।

बड़ी गैबी में नगर निगम की जमीन को कब्जे में लेते हुए बोर्ड लगाया गया। महमूरगंज क्षेत्र में सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने पर 5000 रुपये जुर्माना करते हुए सख्त चेतावनी दी गई। मलदहिया क्षेत्र में दो दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर 6000 रुपये जुर्माना किया गया।

chat bot
आपका साथी