चंदौली जिले में मां सरस्वती के दर्शन संग नशा मुक्ति का संदेश, पंडाल से अनोखी पहल

सहारनपुर व हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों ने देश भर में हलचल मचा दी है। इसके बाद समूचे प्रदेश में प्रशासन के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 06:13 PM (IST)
चंदौली जिले में मां सरस्वती के दर्शन संग नशा मुक्ति का संदेश, पंडाल से अनोखी पहल
चंदौली जिले में मां सरस्वती के दर्शन संग नशा मुक्ति का संदेश, पंडाल से अनोखी पहल
चंदौली, जेएनएन। यूपी के सहारनपुर व उत्तराखंड के हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों ने देश भर में हलचल मचा दी है। इसके बाद समूचे प्रदेश में प्रशासन के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। वहीं पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर तीन स्थित आलू मिल के नवयुवकों ने भी लोगों को शराब को लेकर जागरूक करने की ठानी है। सरस्वती पूजा के माध्यम से उन युवकों ने पंडाल बनाकर लोगों से शराब न पीने का आह्वान किया है। इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। युवाओं के इस पहल की इलाके में खूब सराहना भी हो रही।
chat bot
आपका साथी