21 अक्टूबर से वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस, ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में किया गया परिवर्तन

वाराणसी और जोधपुर के बीच संचालित मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 21 अक्टूबर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाई जाएगी। मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन का असर कैंट स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 19 Oct 2022 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2022 07:46 PM (IST)
21 अक्टूबर से वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस, ट्रेन  के टर्मिनल स्टेशन में किया गया परिवर्तन
वाराणसी और जोधपुर के बीच संचालित मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता : वाराणसी और जोधपुर के बीच संचालित बहुचर्चित ट्रेन मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 21 अक्टूबर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाई जाएगी। कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर गाड़ियों के अत्याधिक दबाव को कम करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

नई व्यवस्था के तहत सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित गाड़ी संख्या - 14853 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी। 5.10 बजे कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। यहां पांच मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन 5.15 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को गाड़ी संख्या - 14854 मरुधर एक्सप्रेस सुबह 9.45 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन पूर्वाह्न 10.15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी।

प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को गाड़ी संख्या - 14863 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन शाम 5.55 बजे प्रारंभ होगी। कैंट स्टेशन से शाम 6.25 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या -14864 मरुधर एक्सप्रेस सोमवार, शुक्रवार एव शनिवार को सुबह 4.40 बजे कैंट स्टेशन आएगी।

पांच बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच कर समाप्त हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या - 14865 मरुधर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को शाम 5.55 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन से चलेगी। 6.10 बजे कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। पांच मिनट का ठहराव लेकर यहां से जोधपुर के लिए रवाना हो जाएगी।

बदले समय से गुजरेगी ट्रेनें

मरुधर एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन का असर कैंट स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों पर भी पड़ेगा। 21 अक्टूबर से प्रभावित नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या - 15045 लखनऊ - छपरा एक्सप्रेस सुबह 6.15 बजे कैंट स्टेशन आएगी। 6.25 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या - 01748 बनारस - भटनी स्पेशल ट्रेन सुबह 6.55 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 7.03 बजे रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या - 18202 नौतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस का आगमन शाम 6.35 बजे होगा। यह ट्रेन शाम सात बजे प्रस्थान करेगी। निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 21 अक्टूबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी