बीएचयू आइआइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

बीएचयू के शताब्दी समारोह के तीसरे दिन सोमवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा शामिल होने पहुंचे, मनोज सिन्हा भी आइआइटी के ही पुरातन छात्र रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:48 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:48 AM (IST)
बीएचयू आइआइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा
बीएचयू आइआइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा
वाराणसी, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू के शताब्दी समारोह के तीसरे दिन सोमवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा शामिल होने पहुंचे। मनोज सिन्हा भी आइआइटी के ही पुरातन छात्र रहे हैं। आइआइटी, बीएचयू के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित ग्लोबल एलुमनी मीट के मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रहे। विशिष्ट अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर थे। इस आयोजन में इस बार देश-विदेश से 300 पुरातन छात्र शामिल होने आए हैं। इस समारोह का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। आयोजन में पुरातन छात्र आपस में मेल मुलाकात करने के साथ विकास की संभावनाओं की भी पड़ताल कर रहे हैं। 
chat bot
आपका साथी