लंका थाने से चंद कदम पर लूट का लगाया आरोप, पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लंका थाने से चंद कदम दूरी पर नगवां निवासी एक व्यक्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है। पुलिस पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:53 PM (IST)
लंका थाने से चंद कदम पर लूट का लगाया आरोप, पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लंका थाने से चंद कदम पर लूट का लगाया आरोप, पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी, जेएनएन। लंका थाने से चंद कदम दूरी पर नगवां निवासी एक व्यक्ति के साथ लूट का मामला सामने आया है। पुलिस पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीडित के अनुसार मामला गुरुवार का है, मलय कुमार लंका से सामान लेकर घर जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि जैसे ही थाने से थोड़ा आगे बढ़े पहले से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई कर 30 हजार नगद व मोटरसाइकिल लूट कर भाग निकले। घटना की सूचना मलय ने पुलिस को दी।

पुलिस ने शिकायतकर्ता मलय की तहरीर पर डा. मनीष कुमार, प्रभात शाही, पवन सरीन, आनन्द कुमार, आलोक तिवारी सहित अज्ञात के खिलाफ 395, 504, 506, 323 तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। दोनों पक्षों में आपसी विवाद भी है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के एक मामले में मलय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी