Panchayat Election Mirzapur : मीरजापुर में शाम पांच बजे तक 60.90 फीसद मतदान

मीरजापुर जिले में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से 17 लाख 78060 मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:13 PM (IST)
Panchayat Election Mirzapur : मीरजापुर में शाम पांच बजे तक 60.90 फीसद मतदान
शाम तक प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा।

मीरजापुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से 17 लाख 78060 मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को जनपद भर में निर्धारित स्थानों से कड़ी सुरक्षा में 2838 मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई। मतदान कराने को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखा। चुनाव लड़े बिना ही 5736 उम्मीदवारों ने बाजी जीत ली अर्थात् निर्विरोध हो जाएंगे। इसमें तीन प्रधान, नौ सदस्य क्षेत्र पंचायत व 5724 सदस्य ग्राम पंचायत सहित कुल 5736 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव में 18700 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।

जिले में सुबह नौ बजे तक 10 फीसद मतदान हो चुका था। जबकि 11 बजे तक 21.04 फीसद तक मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक 34.58 फीसद मतदान हो चुका था। दोपहर बाद तीन बजे तक 48.94 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं शाम पांच बजे तक कुल 60.90 फीसद मतदान हो चुका था। 

चील्ह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे कोन विकास खण्ड के श्रीपट्टी गांव में दो प्रधान प्रत्याशी तेज बहादुर यादव व शम्भू नाथ यादव  के समर्थकों में फर्जी वोट को लेकर मारपीट हो गई। ईट पत्थर चलने पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। विकास खंड कोन के श्री पट्टी गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल कन्या विद्यालय पर मतदान के दौरान फर्जी मतदान को लेकर के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते धक्का मुक्की व पथराव होने लगा। जिससे  मतदान स्थल के बाहर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया। प्रधान प्रत्याशी के समर्थक आपस में फर्जी वोट डालने की शिकायत पर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। इसी बीच एक दूसरे पर लगे मौके पर पहुंचे  थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर और लाठी चार्ज कर मार पीट कर रहे लोगों को भगाया। मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग दोनों पक्ष के घायल हो गए।

मीरजापुर के विंध्याचल क्षेत्र के घमहापुर पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग कराने को लेकर हंगामा हो गया, इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी मची रही, मगर दोपहर बाद हालात पर काबू पा लिया गया। 

जिलापंचायत प्रत्याशी के पोलिंग बूथ मे जाने से हंगामा

प्राथमिक विद्यालय खैरा पर लगभग 11 बजे पंचायत चुनाव वोटिंग के दौरान जिलापंचायत वार्ड नं तीन से चुनाव लड़ रहे आदर्श यादव प्रत्याशी जब प्राथमिक बिद्यालय खैरा के बूथ संख्या 38 में घुस कर बैठ गये। कुछ देर बीत जाने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी तो मौके की नज़ाकत भाप प्रत्याशी पुलिस के आने के पहले बूथ से बाहर निकल लिये। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शान्त कराया।

जमालपुर में पहुंचे मतदाता, चुनाव चिन्ह गायब

मीरजापुर के जमालपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमालपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 25 के बैलेट पेपर में पांच प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशी सूखा देवी का अंगूठी और उदय प्रताप का आटा चक्की चुनाव चिंह एवं जमालपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 में आठ प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ज्ञान दास का चुनाव चिंह गिलास गायब रहा। लापरवाही के चलते सुबह 10 बजे तक उसी मतपत्र पर मतदान हुआ। इसके बाद आरओ रविंद्र कुमार पाठक को मामले की जानकारी होने पर सही मतपत्र को उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद मतदान आरंभ हुआ। आरओ रविंद्र पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई, इसके बाद पीठासीन अधिकारियों को सही मतपत्र उपलब्ध कराया गया।

कलवारी खुर्द से वार्ड संख्या 4 से क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रंजीत कुमार सोनकर की देर रात मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। 

मीरजापुर में पंचायतों की स्थिति 

जनपद के 809 ग्राम पंचायतों में 809 प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1092, ग्राम पंचायत सदस्य 10471 और जिला पंचायत सदस्य के 44 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। प्रधान पद के लिए 7418, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 6760, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11437 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 931 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

जनपद में कुल 2838 मतदान स्थलों पर 10 प्रतिशत के आधार पर विकास खंडवार 3127 पार्टी तथा प्रतिशत आरक्षित पार्टी के साथ 12508 कर्मचारी लगाए गए हैं। कर्मचारियों के साथ 564 पीठीसीन, मतदान अधिकारी प्रथम 751 एवं द्वितीय 751 के अतिरिक्त 20 प्रतिशत तथा तृतीय मतदान अधिकारी के 16 प्रतिशत 451 आरक्षित कर्मचारियों को आरक्षित है।

chat bot
आपका साथी