शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 16 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 16 दिसंबर 2019 सोमवार को कब कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 02:56 PM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 16 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 16 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 16 दिसंबर 2019, सोमवार को कब, कहां और क्या होने जा रहे प्रमुख आयोजन।

दीक्षा परेड : रिजर्व पुलिस लाइंस वाराणसी में महिला आरटीसी की दीक्षा परेड सुबह 7.30 बजे।

प्रदर्शन : सुबह ए बनारस क्लब की ओर से विशेश्वरगंज मंडी में प्रदर्शन सुबह 8.30 बजे।

बटुक पूजा : श्री बाबा बटुक भैरव का वार्षिक श्रृगांर एवं बटुक पूजा कमच्छा स्थित मंदिर में सुबह 10 बजे।

सेलिबे्रशन : संगोष्ठी कक्ष विज्ञान संकाय, बीएचयू में चैथा इंस्टीट्यूट डे सेलिब्रेशन्स का आयोजन सुबह 10 बजे।

कार्यशाला : शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएचयू में अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी विश्लेषण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन सुबह 10 बजे।

इंस्टीट्यूट डे : चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू में इंस्टीट्यूट डे समारोह सुबह 11.30 बजे।

जयंती : जन कवि गणेश प्रसाद सिंह मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से गणेश प्रसाद सिंह की जयंती नक्खीघाट में तीसरे पहर 3 बजे।

संगोष्ठी : सिगरा स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल में छात्रों की प्रतिभा तरासने के लिए संगोष्ठी का आयोजन तीसरे पहर 3 बजे।

उड़ान : चिल्ड्रेंस एकेडमी में 'उड़ान' कार्यक्रम कमच्छा स्थित स्कूल प्रांगण में शाम 4 बजे।

chat bot
आपका साथी