बीएचयू में आयोजित होने वाले काशीयात्रा में देश के 150 संस्थानों के जुटेंगे प्रतिभागी

वाराणसी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू के छात्र और छात्राओं का सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा के मुख्य आयोजन का आगाज 18 जनवरी को हो रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 08:35 AM (IST)
बीएचयू में आयोजित होने वाले काशीयात्रा में देश के 150 संस्थानों के जुटेंगे प्रतिभागी
बीएचयू में आयोजित होने वाले काशीयात्रा में देश के 150 संस्थानों के जुटेंगे प्रतिभागी

वाराणसी, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू के छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक महोत्सव 'काशीयात्राÓ के मुख्य आयोजन का आगाज 18 जनवरी को होगा। इसमें देश के करीब 150 संस्थानों के 3000 प्रतिभागी भाग लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन रैप सिंगर डिवाइन मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इससे पहले 17 जनवरी को कवि सम्मेलन भी होगा। 

काशीयात्रा के कार्यक्रमों को आठ श्रेणियों में बांटा गया है। इसके तहत स्वतंत्रता भवन, राजपूताना ग्राउंड, एडीवी ग्राउंड, सभी लेक्चर थियेटर में करीब 60 इवेंट आयोजित होंगे। इसमें मुख्य रूप से नृत्य, भारतीय संगीत, पाश्चात्य संगीत, थियेटर, क्विज, साहित्य, फाइन आर्ट आदि कार्यक्रम शामिल हैं। कार्यक्रम के समन्वयक संप्रीत नयन ने बताया कि काशीयात्रा में आइआइटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, लखनऊ, इंदौर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, हैदराबाद आदि संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। आयोजन कमेटी के मुख्य हर्षित चौधरी ने बताया कि 18 जनवरी को रैप सिंगर डिवाइन आ रहे हैं। मालूम हो कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 100 छात्र-छात्राओं की टीम बनाई गई है।  

chat bot
आपका साथी