वाराणसी के दो क्रिकेटरों को डरबन लीग में खेलने का आमंत्रण

वाराणसी : विवेक अकादमी वाराणसी की क्रिकेट टीम के ओम वर्मा और सुरेश पटेल को डरबन लीग में खेलने का आमं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 09:17 PM (IST)
वाराणसी के दो क्रिकेटरों को डरबन लीग में खेलने का आमंत्रण
वाराणसी के दो क्रिकेटरों को डरबन लीग में खेलने का आमंत्रण

वाराणसी : विवेक अकादमी वाराणसी की क्रिकेट टीम के ओम वर्मा और सुरेश पटेल को डरबन लीग में खेलने का आमंत्रण मिला है।

अकादमी के कोच पूर्व रणजी क्रिकेटर सीमांत सिंह ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एन. हेवार्ड ने यह आमंत्रण दिया है। आज ही अकादमी की टीम दक्षिण अफ्रीका में पांच मैचों की सीरीज खेल कर बनारस लौटी है। चेतन यादव को मैन ऑफ द सीरीज, आदित्य तेजा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सुरेश पटेल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। टीम ने जोहांसबर्ग में दो मैच जीते थे जबकि डरबन में दो मैच जीते और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

पहला मैच जोहांसबर्ग में खेला गया। इसमें विवेक क्रिकेट अकादमी ने डेफरेस क्रिकेट अकादमी को 27 रनों से हराया। प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी ने प्रिटोरिया में सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी को 62 रनों से शिकस्त दी। सुरेश पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच डरबन में खेला गया। इसमें मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी ने डरबन क्रिकेट यूनियन को 128 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच आदित्य तेजा ने शानदार शतक लगाया। चौथा मैच भी डरबन में खेला गया। यहां पर विवेक क्रिकेट अकादमी का मुकाबला क्रिमसन क्रिकेट अकादमी से हुआ। इसमें मुकाबले में विवेक क्रिकेट अकादमी को 11 रनों से हार का सामन करना पड़ा। पांचवां मैच भी डरबन में खेला गया। इस मैच में विवेक क्रिकेट अकादमी ने यूएससी को 177 रनों से मात दी। चेतन आंनद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी