मेक्सिको में भारतीय दूतावास को अतुल्‍य भारत ने जताया आभार, पोस्‍ट की बनारसी साड़ी की विशेषता

बनारसी साड़ी को लेकर तारीफ भरी पोस्‍ट चार दिसंबर को की गई थी। इस पोस्‍ट के साथ बनारस में बनी सिल्‍क साड़ी को भी प्रदर्शित किया गया था। दूतावास ने बताया था कि विशेष साड़ियां भारत की सर्वश्रेष्ठ साड़ियों में से हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 07:35 PM (IST)
मेक्सिको में भारतीय दूतावास को अतुल्‍य भारत ने जताया आभार, पोस्‍ट की बनारसी साड़ी की विशेषता
बनारसी साड़ी को लेकर तारीफ भरी पोस्‍ट चार दिसंबर को की गई थी।

वाराणसी, जेएनएन। मेक्सिको में भारतीय दूतावास की ओर से बनारसी साड़ी की विशेषता को लेकर की गई तारीफ के बाद इंक्रेडिबल इंडिया की ओर से दूतावास का आभार जताया गया है। इस बाबत अतुल्‍य भारत की ओर से लिखा गया है कि -'इस को साझा करने के लिए धन्‍यवाद, क्या आप जानते हैं कि आप वाराणसी में क्या कर सकते हैं? सुंदर साड़ियां खरीदें। खास साड़ियां भारत की बेहतरीन साड़ियों में से हैं और अपने सोने-चांदी के ब्रोकेड या जरी, फाइन सिल्क और भव्य कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं।' 

Thank you @IndEmbMexico for sharing this 🙏🏻
Do you know what you can do in #Varanasi?
Buy the pretty sarees 🤩
Special sarees are among the finest sarees in India and are known for their gold and silver brocade or zari, fine silk, and opulent embroidery.#Vocal4Local https://t.co/eBf2qKBkXv" rel="nofollow— Incredible!ndia (@incredibleindia) December 19, 2020

दरअसल इन्‍हीं विशेषताओं को लेकर मेक्सिको स्थित भारतीय दूतावास की ओर से बनारसी साड़ी को लेकर तारीफ भरी पोस्‍ट चार दिसंबर को की गई थी। इस पोस्‍ट के साथ बनारस में बनी सिल्‍क साड़ी को भी प्रदर्शित किया गया था। दूतावास ने बताया था कि 'विशेष साड़ियां भारत की सर्वश्रेष्ठ साड़ियों में से हैं और अपने ब्रोकेड या सोने और चांदी के ज़ार, ठीक रेशम और भव्य कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं।' 

इस पोस्‍ट का मकसद वोकल फॉर लोकल के उत्‍पादों का प्रसार भी था। पोस्‍ट के साथ संबंधित हैशटैग के जरिए बनारसी साड़ी के बारे में खरीदारों को प्रेरित भी किया गया है। दरअसल बनारस की साडि़यां विश्‍वस्‍तर पर अपने अनोखेपन की वजह से पहचान रखती हैं। इसलिए जारी पोस्‍ट पर लोगों ने भी खूब कमेंट कर बनारसी पहचान की तारीफ की है। अतुल्‍य भारत देश की ि‍विविधता और विशेषता के बारे में अभियान चलाकर उसे प्रचारित और प्रसारित करता रहा है।       

chat bot
आपका साथी