Coronavirus Varanasi में सिर्फ सिगरा थाना-चौकियां ही नहीं, पुलिस अफसरों तक संक्रमण का खतरा बढ़ा

नगर निगम चौकी के सात पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संक्रमण का खतरा थाना सिगरा से आगे बढ़ते हुए अफसरों तक बढ़ चला है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 05:47 PM (IST)
Coronavirus Varanasi में सिर्फ सिगरा थाना-चौकियां ही नहीं, पुलिस अफसरों तक संक्रमण का खतरा बढ़ा
Coronavirus Varanasi में सिर्फ सिगरा थाना-चौकियां ही नहीं, पुलिस अफसरों तक संक्रमण का खतरा बढ़ा

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम चौकी के सात पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संक्रमण का खतरा थाना सिगरा से आगे बढ़ते हुए अफसरों तक बढ़ चला है। चूंकि यहीं से बड़े इलाके में राहत सामग्री पहुंचाई जाती थी। थाने की सभी चौकियों के पुलिस कर्मी, दारोगा व अफसर इससे अछूते नहीं थे।

वहीं, भ्रमण के दौरान कई पुलिस व जिला प्रशासन के अफसर भी नगर निगम चौकी व सिगरा थाने तक पहुंचे थे। वहीं, दवा कारोबारी के कार्यकलाप भी पुलिस पर को कोरोना संकट के दायरे में ले आ रहे हैैं। इसे देखते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थाने को अतिरिक्त धन मुहैया कराते हुए सुरक्षा उपकरणों को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने के लिए आदेशित किया है। उन्होंने, सभी थानों पर पीपीई किट सुनिश्चित कराते हुए हिदायत दी है कि कोई शव मिले तो उसके पास जाने से पहले पीपीई किट का इस्तेमाल करें। मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग न भूलें।

मड़ौली के 25 घरों में 200 लोग बंद

कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीआइजी, एसएसपी समेत अफसरों का अमला शनिवार को दिन भर नए हॉट स्पॉट एरिया मड़ौली में चक्रमण करता रहा। इलाके के 25 घरों में 200 लोगों को सील कर दिया गया है।

परिवार के 14 सदस्यों की सैंपलिंग

मड़ौली के न्यू सेंट जांस कालोनी निवासी दवा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने  के बाद परिवार के 14 सदस्यों की सैंपलिंग कराई गई। जांच के लिए बीएचयू स्थित माइक्रो बायोलॉजी लैब भेजा गया। वहीं, संपर्क में आए 25 लोगों की सूची बनाई गई जिसमें देर रात तक 15 लोग ट्रेस हो गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि एक किमी के दायरे में लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में जरूरी सामग्री के लिए बैरियर के पास ठेला-खुमचा वाले समान बेच सकेंगे।

हिदायतों का उल्लंघन, कार्रवाई संभव

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि जब किसी व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए भेजा जाता है तो रिपोर्ट आने से पहले घर से बाहर न निकले व परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की हिदायत दी जाती है। इसके बावजूद दवा व्यवसायी ने हिदायतों का उल्लंघन किया। दवा की दुकान जाकर बहुतों के संपर्क में आया। पहले फर्म पर काम करने वाले और अन्य को मिलकर 25 लोगों की सूची तैयार हुई है।

मंडुआडीह पुलिस की थर्मल स्कैनिंग

मंडुआडीह थाना के 50 पुलिस कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इसके अलावा मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पंजाब से आए लोगों की भी थर्मल स्कैनिंग की गई। वहीं, जिले मेंशनिवार को 10796 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। अब तक 233411 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गई है।

दूसरे स्थान पर भेजे गए पुलिसकर्मी

श्रीकाशी विश्वनाथ गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किए गए 14 पुलिसकर्मियों में  सात के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शेष दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिए गए। गेस्ट हाउस का सैनिटाइजेशन कराया गया।

chat bot
आपका साथी