चंदौली में परिचारक ने सींचपाल पर लगाया छेड़खानी का आरोप, सदर कोतवाली में तहरीर दी

मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में तैनात महिला परिचारक ने सींचपाल अरविंद सोनकर पर छेढ़खानी का आरोप लगाया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 05:17 PM (IST)
चंदौली में परिचारक ने सींचपाल पर लगाया छेड़खानी का आरोप, सदर कोतवाली में तहरीर दी
चंदौली में परिचारक ने सींचपाल पर लगाया छेड़खानी का आरोप, सदर कोतवाली में तहरीर दी

चंदौली, जेएनएन। मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में तैनात महिला परिचारक ने सींचपाल अरविंद सोनकर पर छेढ़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से शनिवार को सदर कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर वह कार्यालय में बैठी थी। इस दौरान कार्यालय में अधिकारी नहीं थे। इसी बीच सिंचपाल अरविंद सोनकर पहुंचा। अचानक गालीगलौच करने लगा और घसीटते हुए कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। हो-हल्ला मचाने के बाद वहां से भागा। वहीं किसी से भी घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने विभागीय अफसरों से आपबीती सुनाया। वहीं शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी