36 ट्रेनों के अलावा 42 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, पीडीडीयू जंक्शन से गुजरेंगीं अधिकांश ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने की कड़ी में कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। 36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 05:04 PM (IST)
36 ट्रेनों के अलावा 42 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, पीडीडीयू जंक्शन से गुजरेंगीं अधिकांश ट्रेन
36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है।

चंदौली, जेएनएन। यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने की कड़ी में कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। 36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब सभी ट्रेनें दो जनवरी तक चलेंगी। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। अधिकांश ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी।

हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा स्पेशल एक जनवरी, राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा 31 दिसंबर तक, दानापुर-यशवंतपुर 28 दिसंबर तक (सोमवार व शनिवार को), यशवंतपुर-दानापुर 31 तक (मंगलवार व गुरुवार को), बरौनी-एर्णाकुलम 30 तक, एर्णाकुलम-बरौनी तीन जनवरी तक, दरभंगा-मैसूर 29 तक, मैसूर-दरभंगा दो जनवरी तक, गया-चेन्नई 27 तक, मैसूर-दरभंगा दो जनवरी तक, गया-चेन्नई 27 तक, चेन्नई-गया 29 तक, पाटलीपुत्र-यशवंतपुर 25 तक, यशवंतपुर-पाटलीपुत्र 28 तक, बरकाकाना-पटना 31 तक, पटना-बरकाकाना एक जनवरी तक, ङ्क्षसगरौली-पटना 31 दिसंबर तक व पटना-सिंगरौली एक जनवरी तक चलेगी।

दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर ईसीआर से गुजरने वाली ट्रेनें

सियालदह-सहरसा एक व सहरसा-सियालदह दो दिसंबर, भागलपुर-रांची, रांची भागलपुर, मालदा टाउन-किऊल, किऊल-मालदा टाउन, हावड़ा-धनबाद, धनबाद-हावड़ा, हावड़ा-मुंबई, मुंबई-हावड़ा अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेंगी। इसके अलावा हावड़ा-बाड़मेर, बाड़मेर-हावड़ा, हावड़ा-जम्मू तवी, जम्मूतवी-हावड़ा, हावड़ा-काठगोदाम, काठगोदाम-हावड़ा, हावड़ा-रक्सौल, रक्सौल हावड़ा, सियालदह-जयनगर, जयनगर-सियालदह, मदन महल-सिंगरौली, सिंगरौली-मदन महल, जबलपुर-हावड़ा, हावड़ा-जबलपुर चलेंगी।

संभलपुर-मंडुआडीह पूजा स्पेशल गाड़ी की संचालन अवधि बढ़ी

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल गाडिय़ों की संचलन अवधि का विस्तार किया गया है। इन गाडिय़ों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इन गाडिय़ों की संचलन दिवस, समय व रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। 

-08311 संभलपुर-मंडुआडीह पूजा स्पेशल गाड़ी 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी।

-08312 मंडुआडीह-संभलपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।

-09057 ऊधना-मंडुआडीह पूजा विशेष गाड़ी 25 दिसंबर तक चलाई जाएगी। 

-09058 मंडुआडीह-ऊधना पूजा विषेष गाड़ी 27 दिसंबर तक चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी