सप्‍ताह भर से पूर्वांचल में उमस अपार, लोग कर रहे बारिश का इंतजार Varanasi news

मानसून के मौसम में तेज धूप से परेशान लोगों को अभी कुछ दिन और राहत नहीं मिलने वाली है। सुबह आठ बजे से ही धूप में इतनी तपिश हो रही है कि त्वचा झूलस जा रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 09:14 AM (IST)
सप्‍ताह भर से पूर्वांचल में उमस अपार, लोग कर रहे बारिश का इंतजार Varanasi news
सप्‍ताह भर से पूर्वांचल में उमस अपार, लोग कर रहे बारिश का इंतजार Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। मानसून के मौसम में तेज धूप से परेशान लोगों को अभी कुछ दिन और राहत नहीं मिलने वाली है। सुबह आठ बजे से ही धूप में इतनी तपिश हो रही है कि त्वचा झूलस जा रही है। कुछ समय पहले हुई बरसात की वजह से वायुमंडल में तैरते कण भी साफ हो गए हैं। इस वजह से धूप सुई की तरह चुभ रही है। तापमान हालांकि 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है लेकिन यह गर्मी 42 से 43 डिग्री का तापमान महसूस करा रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि हवा में नमी है और उसके कारण पसीना खूब निकल रहा है।

गर्मी की हालत यह है कि पंखे के नीचे भी खड़े होने से राहत नहीं मिल रही है। वहीं युवा वर्ग शीतल पेय पदार्थ और आइसक्रीम खाकर ठंडक का अहसास करने में लगा है। हालत यह है कि कुछ शीतल पेय पदार्थ बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि मानसून द्रोणिका का रास्ता बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते बदल गया है। ऐसे में बनारस में बादल का आना और बरसना कुछ दिन के लिए टल गया है। पूरवा हवा चलना शुरू हो गया है।

ऐसे में 22 जुलाई से मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद है। साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डा. अजय कुमार का कहना है कि ऐसे मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साफ-सफाई रखते हुए गर्म भोजन करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। बुखार होते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें न कि खुद डाक्टर बन कर इलाज करें।

chat bot
आपका साथी