देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू संगठनों ने बीजपुर में लगाया जाम

देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज लोगों ने बीजपुर में गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 08:31 PM (IST)
देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू संगठनों ने बीजपुर में लगाया जाम
देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू संगठनों ने बीजपुर में लगाया जाम

सोनभद्र, जेएनएन। देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज लोगों ने बीजपुर में गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। मांग किया कि अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी तक जाम समाप्त नहीं हुआ है। विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।

बीजपुर क्षेत्र का ही रहने वाला इरफान आजम नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति, देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी किया है। इसकी जानकारी जब क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए और बीजपुर बाजार में पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग है कि आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने शीघ्र गिरफ्तारी व ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने शाम छह बजे तक आरोपित को गिरफ्तार करने आश्वासन दिया। इस पर जाम समाप्त हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रही। आक्रोशित लोगों द्वारा बाजार भी बंद करायी गई है। सड़क जाम स्थल पर विश्व हिंदू परिषद के उपेंद्र प्रताप सिंह, संदीप गुप्त, सतवंत सिंह, बग्गा सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि आदि पहुंचे हैं।

chat bot
आपका साथी