वाराणसी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खुलेगा जिम, बेटिया होंगी तंदुरुस्त

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में जिम भी खोला जाएगा ताकि बेटियां तंदुरुस्त ही रहें।

By Edited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 02:55 AM (IST)
वाराणसी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खुलेगा जिम, बेटिया होंगी तंदुरुस्त
वाराणसी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खुलेगा जिम, बेटिया होंगी तंदुरुस्त

वाराणसी, जेएनएन। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में जिम भी खोला जाएगा ताकि बेटियां तंदरुस्त ही रहें। ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ अब छात्राओं का मानसिक व शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। जनपद में छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है। इन विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक अध्ययन करने के साथ-साथ रहने व खाने की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त है। विवेक सिंह ओलंपियन शिवपुर मिनी स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने घोषणा की।

रवींद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षक बनना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बच्चों को दिशा देने का कार्य उनके कंधे पर है। ऐसे में शिक्षकों को ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने 'वीणावादिनी वर दे..' प्रार्थना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान टीचिंग लर्निग मैटेरियल (टीएलएम) के स्टॉल आकर्षक का केंद्र रहा। खास यह कि टीएलएम की प्रदर्शनी सभी विकास खंड के बच्चों ने लगाई थी। मुख्य अतिथि ने टीएलएम स्टालों का अवलोकन भी किया। वहीं बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। स्वागत बीएसए राकेश कुमार सिंह, संयोजन संयुक्त रूप से जिला समन्वयक दुर्गावती सिंह व बीईओ महेंद्र नाथ सिंह, संचालन अरविंद सिंह ने किया। जिला व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार दोहरी , जिला व्यायाम शिक्षिका पूनम लता सिंह, जिला गाइड कैप्टन कुमारी प्रतिमा, सभी खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी