जीआरपी ने अंतरराज्‍यीय जहरखुरान गिरोह के बदमाश को लिया हिरासत में

वाराणसी में जीआरपी ने 10 हजार के इनामी बदमाश बच्चा डोम निवासी मुगलसराय, चंदौली को चोरी के गहने, मोबाइल और नशीली दवा के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:35 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:35 PM (IST)
जीआरपी ने अंतरराज्‍यीय जहरखुरान गिरोह के बदमाश को लिया हिरासत में
जीआरपी ने अंतरराज्‍यीय जहरखुरान गिरोह के बदमाश को लिया हिरासत में
वाराणसी (जेएनएन) । जीआरपी ने 10 हजार के इनामी बदमाश बच्चा डोम निवासी मुगलसराय, चंदौली को चोरी के गहने, मोबाइल और नशीली दवा के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का वाराणसी, चंदौली समेत अन्य जिलों में काफी आतंक था।

इस बाबत जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार आर्य ने मीडिया को बताया कि बच्चा डोम हावड़ा से लेकर मुगलसराय तक ट्रेन में सफर करते हुए यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए सामान उड़ा देता था। रेलवे पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। कई जिलों में बच्चा डोम के खिलाफ लगभग 33 मुकदमे दर्ज हैं। इसके पकड़ में आने से अब इसके अन्‍य साथियों की भी हिस्‍ट्री पुलिस तलाश में

chat bot
आपका साथी