पखवाड़े में सोना 550 रुपये चमका, भारतीय मुद्रा मजबूत, लेकिन डालर की महंगाई बना कारण

सराफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 33 हजार रुपये का आंकड़ा पार गया है। इससे पूर्व मतगणना की तिथि से आगे-पीछे के दिनों में सोने का भाव 32800 के आसपास रहा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 07:06 PM (IST)
पखवाड़े में सोना 550 रुपये चमका, भारतीय मुद्रा मजबूत, लेकिन डालर की महंगाई बना कारण
पखवाड़े में सोना 550 रुपये चमका, भारतीय मुद्रा मजबूत, लेकिन डालर की महंगाई बना कारण

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी के सराफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 33 हजार रुपये का आंकड़ा पार गया है। इससे पूर्व मतगणना की तिथि से आगे-पीछे के दिनों में सोने का भाव 32,800 के आसपास रहा। यानी पखवाड़े भर में सोने के भावों में 550 रुपये का अंतर आया है। 

पूरे पूर्वांचल में वाराणसी सराफा का बाजार प्रमुख है। बिहार के अधिकांश हिस्से भी यहां के सोने के कारोबार से सीधे जुड़े हुए हैं। दरअसल, मतगणना से पूर्व और बाद के दिनों में सोने के भावों में लगभग 50 रुपये के अंतर के साथ समानता रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोबारा ताजपोशी के अगले दिन यानी 31 मई को वाराणसी सराफा बाजार का सोना 33 हजार के आंकड़े को पार गया। यह क्रम मंगलवार तक चलते-चलते 33,000 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि सराफा कारोबारी इसका कारण वैश्विक स्तर पर बढ़ी मांग को कारण मान रहे हैं। 

पखवाड़े भर में सोने के भावों में अंतर (प्रति दस ग्राम)

20 मई -    32,750

21 मई -    32,800

22 मई -    32,775

23 मई -    32,850

27 मई -    32,900

31 मई -    33,050

03 जून -    33,100

04 जून -    33,300 

बोले कारोबारी : भारतीय मुद्रा में मजबूती आई है लेकिन, डालर भी महंगे हुए हैं। ऐसी दशा में सोने के भाव प्रभावित होते हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर मांग भी बढ़ी है। - कमल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उप्र स्वर्णकार संघ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी