गांवों में चौपाल लगा गंगा यात्रा के उद्देश्यों की दें जानकारी, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने की समीक्षा

जिला पंचायत सभागार में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आगामी 27 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित गंगा यात्रा की तैयारियों व कार्ययोजनाओं की समीक्षा क

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 01:44 PM (IST)
गांवों में चौपाल लगा गंगा यात्रा के उद्देश्यों की दें जानकारी, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने की समीक्षा
गांवों में चौपाल लगा गंगा यात्रा के उद्देश्यों की दें जानकारी, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने की समीक्षा

मीरजापुर, जेएनएन। जिला पंचायत सभागार में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आगामी 27 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित गंगा यात्रा की तैयारियों व कार्ययोजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल से कहा कि गंगा के किनारे प्रत्येक गांव में एक नोडल अधिकारी नामित करें। नोडल अधिकारी गांव में रात्रि विश्राम कर चौपाल लगाकर गंगा यात्रा के उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे। गंगा की सफाई व उसे अविरल बनाये रखने के प्रति जागरूक करें।

डीएम ने बताया कि गंगा यात्रा दल के जनपद में प्रथम प्रवेश पर ग्राम सभा रसूलागंज, निजामुददीनपुर, नरायनपुर बाजार, चुनार पेट्रोल पर गंगा यात्रा दल का पुष्पवर्षा, कलश यात्रा, नगाडे, मानव श्रृंखला द्वारा अभिनन्नदन व स्वागत किया जाएगा। पडऱी बाजार में गंगा यात्रा दल का पुष्पवर्षा, कलश यात्रा, नगाडे, मानव श्रृंखला द्वारा अभिनन्नदन, तदुपरान्त जीआईसी मैदान मीरजापुर में जनसभा होगी। गंगा यात्रा के अवसर पर गंगा हरितिमा अभियान के तहत गंगा के किनारे वाले 8 विकास खंडों के 134 ग्राम पंचायत तथा 283 राजस्व ग्राम के गंगा तट के गांवों में में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ठोस तरल अपविष्ट प्रबंधन का कार्य 34 गंगा ग्रामों में किया जा रहा हैं तथा 11 गंगा चबूतरों का निर्माण कार्य पूर्णं कराया जा चुका हैं तथा 25 जनवरी तक 27 और गंगा चबूतरों का निर्माण कार्य हो जाएगा। समस्त 38 चबूतरों पर 27 से 31 जनवरी तक गंगा आरती करायी जायेगीं।

युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही सरकार : रमा शंकर

भरुहना स्थित घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंस में क्षेत्रीय सेवायोजन व कौशल विकास मिशन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार को किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवां सुचिश्मिता मौर्य व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए दृढ़संकल्पित है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाएं संचालित किया जा रहा है। मेले में लगभग 4670 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। अतिथि द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। नियुक्त पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए।

chat bot
आपका साथी