घोसी विधानसभा उपचुनाव में गरमाने लगी सियासी फिजा, 30 तक होगा नामांकन, जांच एक अक्टूबर को

घोसी विधानसभा में उपचुनाव के बाबत सियासी फिजा अब गरमाने लगी है। नामांकन का यह सिलसिला आगामी 30 सितंबर तक चलेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 09:05 AM (IST)
घोसी विधानसभा उपचुनाव में गरमाने लगी सियासी फिजा, 30 तक होगा नामांकन, जांच एक अक्टूबर को
घोसी विधानसभा उपचुनाव में गरमाने लगी सियासी फिजा, 30 तक होगा नामांकन, जांच एक अक्टूबर को

मऊ, जेएनएन। जनपद की घोसी विधानसभा में उपचुनाव के बाबत सियासी फिजा अब गरमाने लगी है। नामांकन के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवार अब्दुल कयूम अंसारी ने नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट बने नामांकन कक्ष में दाखिल किया। जबकि इसी बीच छह राजनीतिक दलों के अनेक दावेदारों ने 14 सेट नामांकन पत्र खरीदे।

 घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा होने के बाद रिटर्निंग आफिसर द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। उसी दिन से नामांकन कार्य भी शुरू हुआ। पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया जबकि दूसरे दिन बसपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन प्रपत्र अपने समर्थकों व प्रस्तावकों संग भरा। नामांकन का यह सिलसिला आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। 01 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद वापस 03 अक्टूबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। विधानसभा में मतदान 21 अक्टूबर को कराया जाएगा। जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

राजमंगल व सुधाकर ने भी खरीदे नामांकन प्रपत्र

 घोसी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार राजमंगल यादव निवासी बनियापार चक मुस्तफा ने दो सेट, समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह निवासी दादनपुर अहिरौली, सपा से ही रामहरी चौहान निवासी गंगुआरी ने दो सेट, भाजपा से कौशल चौहान निवासी लखनी मुबारकपुर ने दो सेट तथा परिवर्तन समाज पार्टी से दिलीप कुमार वर्मा निवासी बिजौरा जनपद गाजीपुर ने दो सेट फार्म लिया। निर्दल उम्मीदवार के रूप में रवींद्र कुमार निवासी अठीलापुरा जनपद बलिया ने एक सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से शरदचंद्र निवासी ढेकवारा कोपागंज ने तीन सेट फार्म खरीदे।

chat bot
आपका साथी