Coronavirus in varanasi : गड़वाघाट आश्रम की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष को 51 लाख रुपये का दान

गड़वाघाट आश्रम की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष को 51 लाख रुपये का दान किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 07:32 PM (IST)
Coronavirus in varanasi : गड़वाघाट आश्रम की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष को 51 लाख रुपये का दान
Coronavirus in varanasi : गड़वाघाट आश्रम की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष को 51 लाख रुपये का दान

वाराणसी, जेएनएन। संत मत अनुयायी आश्रम गड़वाघाट की तरफ से कोरोना महामारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इसके पहले आश्रम की तरफ से 10 लाख का चेक प्रधानमंत्री को सौंपा गया था।

गड़वाघाट आश्रम के संत और विद्यालय तथा अस्पताल के प्रबंधक प्रकाशध्यानानंद ने बताया कि कोरोना की महामारी के बाद देश मे लॉक डाउन से मजदूर और गरीब वर्ग को खाने के संकट को देखते हुए वाराणसी और चंदौली में प्रतिदिन 2 हजार खाने का पैकेट चार टीमों को बनाकर बांटा जा रहा है।

प्रकाशध्यानानंद ने बताया कि आश्रम के पीठाधीश्वर संत सद्गुरु सरनानंद की तरफ से कोरोना की जंग लड़ने के लिए चिकित्सीय और लोक कल्याण हेतु 51 लाख की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में आरटीजीएस की गई है जिसका उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा से निपटने हेतु कर सकते हैं। गड़वाघाट के सभी आश्रम से खाने की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। दिल्ली से राधेश्याम यादव, कलकत्ता से मुन्ना लाल जायसवाल और वाराणसी से प्रकाशध्यानानंद की देखरेख में राहत सामग्री बांटी जा रही है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड़वाघाट आश्रम से गोरक्षा का संदेश भी दिया है।

chat bot
आपका साथी