मीरजापुर में चेतावनी बिंदु के पार हुआ गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में भरा पानी Mirzapur news

जिले में गंगा में लगातार उफान आने से गंगा नदी अब चेतावनी बिंदु पार कर गई हैं वहीं तटवर्ती इलाको में पानी भर गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 12:26 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 12:26 PM (IST)
मीरजापुर में चेतावनी बिंदु के पार हुआ गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में भरा पानी Mirzapur news
मीरजापुर में चेतावनी बिंदु के पार हुआ गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में भरा पानी Mirzapur news

मीरजापुर, जेएनएन। जिले में गंगा में लगातार उफान आने से गंगा नदी अब चेतावनी बिंदु पार कर गई हैं, वहीं तटवर्ती इलाको में पानी भर गया है। सीखड़ और कोन ब्लॉक के पांच सौ गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सीखड़ में प्राथमिक विद्यालय गौरैया सहित कई स्कूलों में पानी भर चुका है, वहीं तटवर्ती इलाकों में आवागमन भी ठप हो गया है। 

जिले में गंगा का खतरा बिंदु 77.72 मीटर है जबकि चेतावनी का बिंदु 76.724 मीटर पर है वहीं मंगलवार की सुबह गंगा का जलस्‍तर 77.03 मीटर दर्ज किया गया है। जबकि एक सेमी प्रति घंटे गंगा के जलस्‍तर में बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग अभी जलस्तर में और बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहा है। आयोग के अवर अभियंता रविशंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह गंगा का जलस्तर 77.030 मीटर रिकार्ड किया गया जो बुधवार की सुबह 77.340 मीटर तक पहुंच सकता है।

वहीं दूसरी ओर जिले में बाढ़ की आशंका के बीच अचानक जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन की बेचैनी भी बढ़ गई है। चुनार और सदर तहसील सहित जिला प्रशासन बाढ़ चौकियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। जल पुलिस की टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। नए इलाकों में जलभराव होने की वजह से जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। 

chat bot
आपका साथी